शिमलाः मतदाताओं को चुनाव संबंधी जानकारी उपलब्ध करवाने के लिए निर्वाचन आयोग ने वोटर हेल्पलाइन को अपग्रेड किया है. आयोग निरन्तर सूचना प्रौद्योगिकी को अपडेट कर रहा है. जिससे लोकसभा चुनाव के दौरान मतदाताओं तक जानकारी उपलब्ध करवाई जा सके. मुख्य निर्वाचन अधिकारी देवेश कुमार ने बताया कि आयोग की वोटर हेल्पलाइन ऐप में सुधार लाए गए है. जिसके माध्यम से रिटर्निंग अधिकारी द्वारा उम्मीदवार के बारे में दी गई जानकारी मतदाता को मिल सकेगी. इस ऐप में सुधार से मतदाता अब उम्मीदवार का नाम और उम्मीदवार की सूची की जानकारी प्राप्त कर सकेंगे. ऐप की विशेषता यह है कि इसके माध्यम से संसदीय विधानसभा क्षेत्र, चुनाव चरण, राज्य संबंधी वर्गीकृत जानकारी मतदाता को सुलभ होगी.
मतदाताओं को जागरूक करेगी ये वोटर हेल्पलाइन, एप मिलेगी ये सब जानकारी
मुख्य निर्वाचन अधिकारी देवेश कुमार ने बताया कि आयोग की वोटर हेल्पलाइन ऐप में सुधार लाए गए है. जिसके माध्यम से रिटर्निंग अधिकारी द्वारा उम्मीदवार के बारे में दी गई जानकारी मतदाता को मिल सकेगी. इस ऐप में सुधार से मतदाता अब उम्मीदवार का नाम और उम्मीदवार की सूची की जानकारी प्राप्त कर सकेंगे.
वोटर हेल्पलाइन
देवेश कुमार ने बताया कि इस ऐप से मतदाता अपने स्मार्ट फोन पर ऐफिडेविट (शपथ-पत्र) और काउंटर ऐफिडेविट पढ़ने के अतिरिक्त उन्हें डाउनलोड भी कर सकेंगे. उम्मीदवारों के नामांकन की स्वीकृति, अस्वीकृति, नामांकन वापिस लेना और चुनाव लड़ रहे उम्मीदवारों की अंतिम सूची संबंधी वर्गीकृत जानकारी भी इस ऐप पर उपलब्ध होगी. यह मोबाईल ऐप अभी एन्ड्रॉयड फोन पर उपलब्ध है और शीघ्र ही यह आईओएस पर भी उपलब्ध करवा दिया जाएगा.