हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

10वीं रिजल्टः शिक्षा मंत्री ने टॉपर्स को खुद फोन कर दी बधाई

शिक्षा मंत्री सुरेश भारद्वाज ने बच्चों के अभिभावकों को फोन कर टॉप थ्री में बेहतर अंक लेने वाले छात्रों से फोन पर बात कर उनके सराहनीय परीक्षा परिणाम के लिए उन्हें बधाई दी है. ऐसा पहली बार है कि छात्रों के परिणाम के बाद टॉप करने वाले छात्रों से शिक्षा मंत्री ने फोन पर बात कर उन्हें शुभकामनाएं ओर बधाई दी हो.

शिक्षा मंत्री ने टॉपर्स को खुद फोन कर दी बधाई

By

Published : Apr 29, 2019, 6:08 PM IST

शिमलाः हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड की ओर से घोषित 10वीं कक्षा के परिणाम में उतीर्ण हुए छात्रों को प्रदेश शिक्षा मंत्री ने अपनी शुभकामनाएं दी हैं. इसके साथ ही शिक्षा मंत्री ने टॉप थ्री पर रहे छात्रों को खुद फोन कर के बधाई दी.

शिक्षा मंत्री सुरेश भारद्वाज ने बच्चों के अभिभावकों को फोन कर टॉप थ्री में बेहतर अंक लेने वाले छात्रों से फोन पर बात कर उनके सराहनीय परीक्षा परिणाम के लिए उन्हें बधाई दी है. 10वीं की परीक्षा में प्रदेश भर में पहला स्थान प्राप्त करने वाले हमीरपुर के अथर्व ठाकुर को परीक्षा में 98.71 फीसदी अंक हासिल करने पर शिक्षा मंत्री ने फोन पर उससे बातचीत की.

शिक्षा मंत्री ने टॉपर्स को खुद फोन कर दी बधाई
शिक्षा मंत्री ने 10वीं के परिणाम में प्रदेशभर में दूसरा स्थान प्राप्त करने वाले मंडी के पारस को 98.57 फीसदी अंक लेने पर और 10वीं की परीक्षा में प्रदेशभर में तीसरे स्थान पर रोहड़ू की छात्रा कॉम्पल जिंटा को 98.43 फीसदी अंक लेने पर फोन कर बधाई दी और छात्रों का मनोबल बढ़ाया.

इसके अलावा शिक्षा मंत्री ने फोन पर तीनों टॉपर्स उनकी पढ़ाई को लेकर किसी भी तरह की जरूरत को पूरा करने का वादा किया है. ये पहली बार है कि छात्रों के परिणाम के बाद टॉप करने वाले छात्रों से शिक्षा मंत्री ने फोन पर बात कर उन्हें शुभकामनाएं ओर बधाई दी हो.

ABOUT THE AUTHOR

...view details