शिमला:हिमाचल प्रदेश के दृष्टि बाधित एवं अन्य दिव्यांग युवा अपनी प्रतिभा, मेहनत और लगन से देश भर में सफलता के नए-नए कीर्तिमान स्थापित कर रहे हैं. दरअसल, हम बात कर रहे हैं प्रदेश विश्वविद्यालय के राजनीति विज्ञान विभाग में पीएचडी की छात्रा, सामाजिक कार्यकर्ता, रक्तदाता और कवि प्रतिभा ठाकुर की. जिसका चयन कॉलेज कैडर में सहायक प्रोफेसर (राजनीति विज्ञान) के पद पर हुआ है. वह 75 प्रतिशत दृष्टि बाधित है.
पीएचडी के लिए मिली नेशनल फैलोशिप:स्वयंसेवी संस्था उमंग फाउंडेशन के अध्यक्ष और हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय में विकलांगता मामलों के नोडल अधिकारी प्रो. अजय श्रीवास्तव ने बताया कि मंडी के गांव मटाक, डाकघर- तरनोह की रहने वाली प्रतिभा ठाकुर अत्यंत प्रतिभाशाली छात्रा है. उसे पीएचडी के लिए नेशनल फैलोशिप भी मिली है. अपनी दिव्यांगता को उसने कभी भी राह की रुकावट नहीं समझा और हमेशा सभी परीक्षाएं प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण कीं. प्रतिभा ठाकुर के पिता खेमचंद्र शास्त्री मंडी में पत्रकार और मां सविता कुमारी सरकारी अध्यापिका हैं. उसने मंडी कॉलेज से राजनीति विज्ञान में एमए और बीएड भी किया.