हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

खुदाई से साथ लगते भवन में आई दरारें, खाली करवाना पड़ा मकान

शहर में बरसात शुरू होते ही परेशानियां भी शुरू हो गई हैं. लोअर कैथू में नए भवन निर्माण के लिए हो रही खुदाई से साथ लगते मकान की नींव पूरी तरह से निकल गई है और कभी भी ये मकान गिर सकता है. जिसके चलते भवन को खाली करवा दिया गया है. इसकी शिकायत सीएम हेल्पलाइन (CM Helpline) में भी की गई लेकिन कोई अधिकारी सुध लेने नहीं पहुंचा.

photo
फोटो

By

Published : Jun 23, 2021, 10:22 PM IST

शिमला:राजधानी शिमला में बरसात शुरू होते ही परेशानियां भी शुरू हो गई हैं. शहर में भवन निर्माण के लिए हो रही खुदाई दूसरे मकानों के लिए महंगी पड़ रही है. लोअर कैथू में नए भवन के लिए हो रही खुदाई से साथ लगते मकान की नींव पूरी तरह से निकल गई. ये मकान कभी भी गिर सकता है. जिसके चलते भवन को खाली करवा दिया गया है. भवन में रहे लोग दूसरी जगह शिफ्ट किए जा चुके हैं.

जेसीबी से हो रही खुदाई

वहीं, इस मामले में भवन मालिक ने नगर निगम और पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है, लेकिन कोई अधिकारी मौके पर नहीं आया है. भवन मालिक मलविंद्र कौर ने बताया कि उनके घर के साथ एक व्यक्ति जेसीबी लगाकर खुदाई कर रहा है. हालांकि खुदाई के लिए जेसीबी का इस्तेमाल नियमों के खिलाफ है. इसके बावजूद भी लगातार इसका इस्तेमाल किया जा रहा है. जिसका खामियाजा उन्हें भुगतना पड़ रहा है. इससे उनके तीन मंजिला भवन को खतरा सताने लगा है. भवन की नींव के साथ एक तरफ की दीवार पूरी तरह से निकल गई है. नींव हिलने के चलते पूरे भवन में दरारें आने लगी हैं. इसी तरह से भवन के गिरने की भी आशंका सताने लगी है.

वीडियो

सीएम हेल्पलाइन में की गई शिकायत

उन्होंने कहा कि इस मामले की शिकायत शिमला पुलिस और जिला प्रशासन को कर दी है. महिला का आरोप है कि लंबे समय से व्यक्ति खुदाई कर रहा था. इसके लिए जेसीबी मशीन लगाने पर सभी पड़ोसी आपत्ति जताई थी, लेकिन वह सुनने को तैयार नहीं थे. इसके कारण उनके भवन को खतरा पैदा हुआ है. इसकी शिकायत सीएम हेल्पलाइन (CM Helpline) में भी की गई, लेकिन कोई अधिकारी सुध लेने नहीं पहुंचा.

ये भी पढ़ें-12th Result: रिजल्ट टेबुलेशन चार्ट के लिए बोर्ड ने जारी किए दिशा निर्देश, शिक्षा विभाग ने शुरू की तैयारी

ABOUT THE AUTHOR

...view details