शिमला:राजधानी शिमला में बरसात शुरू होते ही परेशानियां भी शुरू हो गई हैं. शहर में भवन निर्माण के लिए हो रही खुदाई दूसरे मकानों के लिए महंगी पड़ रही है. लोअर कैथू में नए भवन के लिए हो रही खुदाई से साथ लगते मकान की नींव पूरी तरह से निकल गई. ये मकान कभी भी गिर सकता है. जिसके चलते भवन को खाली करवा दिया गया है. भवन में रहे लोग दूसरी जगह शिफ्ट किए जा चुके हैं.
जेसीबी से हो रही खुदाई
वहीं, इस मामले में भवन मालिक ने नगर निगम और पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है, लेकिन कोई अधिकारी मौके पर नहीं आया है. भवन मालिक मलविंद्र कौर ने बताया कि उनके घर के साथ एक व्यक्ति जेसीबी लगाकर खुदाई कर रहा है. हालांकि खुदाई के लिए जेसीबी का इस्तेमाल नियमों के खिलाफ है. इसके बावजूद भी लगातार इसका इस्तेमाल किया जा रहा है. जिसका खामियाजा उन्हें भुगतना पड़ रहा है. इससे उनके तीन मंजिला भवन को खतरा सताने लगा है. भवन की नींव के साथ एक तरफ की दीवार पूरी तरह से निकल गई है. नींव हिलने के चलते पूरे भवन में दरारें आने लगी हैं. इसी तरह से भवन के गिरने की भी आशंका सताने लगी है.