हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

एक ही दिन में 4 कोरोना पॉजिटिव, 50 पहुंची संख्या

कुल मिलाकर प्रदेश में आधिकारिक तौर पर 50 मामले कोविड-19 के सामने आ चुके हैं. राहत की बात यह है कि सिरमौर जिला कोरोना मुक्त हो गया है. आज 335 लोगों का कोरोना टेस्ट किया गया था. इनमें से 4 सैंपल पॉजिटिव आए. 38 की जांच रिपोर्ट आना अभी बाकी है.

By

Published : May 8, 2020, 11:21 PM IST

Corona Cases update Himachal
कोरोना अपडेट

शिमला. हिमाचल कोरोना वायरस का असर दिखना फिर शुरू हो गया है. शुक्रवार को 4 नए कोरोना संक्रमण के मामले सामने आए हैं. इनमें एक चंबा जिला से, एक हमीरपुर जिला , एक कांगड़ा जिला और एक ऊना जिला से है.

कुल मिलाकर प्रदेश में आधिकारिक तौर पर 50 मामले कोविड-19 के सामने आ चुके हैं. राहत की बात यह है कि सिरमौर जिला कोरोना मुक्त हो गया है. आज 335 लोगों का कोरोना टेस्ट किया गया था. इनमें से 4 सैंपल पॉजिटिव आए. 38 की जांच रिपोर्ट आना अभी बाकी है.

इसके चलते प्रदेश में कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या 9 हो गई है. वहीं, कोरोना से दो लोगों की मौत हो चुकी है. राज्य में अब तक 18,488 लोगों को निगरानी में रखा गया. इनमें से 11,378 लोग अभी भी निगरानी में है और 7,122 लोगों ने 28 दिन की जरूरी निगरानी अवधि को पूरा कर लिया है.

राज्य में अब तक 9,522 लोगों की कोरोना को लेकर जांच की गई है. 35 लोग स्वस्थ होकर घर चले गए हैं.चार लोग हिमाचल से बाहर चले गए हैं.

ये भी पढ़ें:कैबिनेट मीटिंग: हिमाचल में महंगी हुई शराब, कर्फ्यू में ढील का समय बढ़ा

ABOUT THE AUTHOR

...view details