शिमला:पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह का बुधवार को 88वां जन्मदिन है. कोरोनाकाल के चलते इस बार कोई बड़ा कार्यक्रम उनके जन्मदिन पर आयोजित नहीं किया जाएगा, बल्कि शहर में रक्तदान शिविर और अस्पतालों में मरीजों को फल बांटकर कांग्रेस के नेता उनका जन्मदिन मनाएंगे.
कांग्रेस कार्यालय राजीव भवन में युवा कांग्रेस द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाएगा. इसके अलावा उनके जन्मदिन पर अर्की विधानसभा और शिमला ग्रामीण विधानसभा के लिए एक-एक एंबुलेंस, ऑक्सीजन कॉन्सेंट्रेटर और कोविड किट विधायक विक्रमादित्य सिंह द्वारा भेजी जाएगी.
रक्तदान करने के लिए की अपील
विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि हर साल वीरभद्र सिंह का जन्मदिन काफी धूमधाम से मनाया जाता रहा है और काफी तादाद में लोग हॉलीलॉज आकर अपनी शुभकामनाएं देते हैं, लेकिन इस बार वीरभद्र सिंह अस्पताल में उपचाराधीन हैं और कोरोना संक्रमण के चलते इस बार कोई बड़ा आयोजन नहीं किया जाएगा. कांग्रेस वीरभद्र सिंह के जन्मदिन पर रक्तदान शिविर लगाएगी. उन्होंने लोगों से रक्तदान करने के लिए आगे आने की अपील भी की है.
एंबुलेंस और ऑक्सीजन कंसंट्रेटर किए जाएंगे रवाना
विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि शिमला ग्रामीण और अर्की विधानसभा क्षेत्र में पहले भी चिकित्सा सामग्री भेजी गई थी. वहीं अब दोबारा से दोनों विधानसभाओं के लिए 1-1 एंबुलेंस और हर अस्पताल के लिए ऑक्सीजन कॉन्सेंट्रेटर कॉलेज से रवाना किए जाएंगें.
ये भी पढ़ें:जन्म से नहीं हैं हाथ-पैर फिर भी नहीं मानी हार, कंप्यूटर डिग्री लेने के बाद शुरू किया व्यापार