हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

वीरभद्र व विक्रमादित्य ने पूछा: क्या IT टीचर्स को रेगुलर करेगी सरकार, जवाब मिला- नो

विधानसभा के बजट सत्र के दौरान अर्की से विधायक और कांग्रेस के वरिष्ठतम नेता वीरभद्र सिंह और उनके बेटे व युवा विधायक विक्रमादित्य सिंह ने हिमाचल में तैनात आईटी शिक्षकों के लिए हिमाचल सरकार कोई पॉलिसी बनाने पर सवाल किया था. सरकार की ओर से शिक्षा मंत्री ने इस पर जवाब देते हुए कहा कि सरकार का फिलहाल इस बारे में कोई विचार नहीं है.

By

Published : Mar 19, 2021, 7:47 PM IST

Updated : Mar 19, 2021, 8:00 PM IST

Virbhadra Singh Govind Singh Vikramaditya Singh
वीरभद्र सिंह गोविंद सिंह विक्रमादित्य सिंह

शिमला: हिमाचल प्रदेश के शिक्षा विभाग में विभिन्न स्कूलों में तैनात आईटी शिक्षकों के लिए हिमाचल सरकार कोई पॉलिसी नहीं बनाने जा रही. प्रदेश के स्कूलों में 1341 आईटी शिक्षक तैनात हैं. विधानसभा के बजट सत्र के दौरान एक सवाल के लिखित जवाब में सरकार ने कहा कि उक्त शिक्षकों के लिए नियमितिकरण की कोई पॉलिसी बनाने का विचार नहीं है.

अर्की से विधायक और कांग्रेस के वरिष्ठतम नेता वीरभद्र सिंह और उनके बेटे व युवा विधायक विक्रमादित्य सिंह ने ये सवाल किया था. सवाल था कि शिक्षा विभाग में कितने आईटी शिक्षक सेवाएं दे रहे हैं और क्या सरकार उन्हें नियमित करने के लिए पॉलिसी बनाएगी. लिखित जवाब में शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह की तरफ से बताया गया कि स्कूलों में 1341 आईटी शिक्षक तैनात हैं और उनके लिए नीति बनाने का विचार नहीं है.

2001 से इतने शिक्षक हुए नियुक्त

यहां बता दें कि हिमाचल के स्कूलों में 2001 से आईटी शिक्षक नियुक्त हुए थे. हर साल अलग-अलग संख्या में ये तैनात होते हैं. सबसे अधिक 1578 शिक्षक 2013-14 में लगाए गए थे. शुरुआत में इनकी संख्या 234 थी.

आईटी शिक्षकों की 2016-17 में संख्या 1,458

मौजूदा समय में ये संख्या 1341 है. वर्ष 2015-16 में 1461 व 2016-17 में संख्या 1,458 थी. वहीं, शुक्रवार को ही एक सवाल के जवाब में शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह ने बताया था कि स्कूल मैनेजमेंट कमेटी सिस्टम यानी एसएमसी के तहत तैनात शिक्षकों को नियमित करने के लिए भी पॉलिसी का विचार नहीं है.

पढ़ें:SMC शिक्षकों के नियमितीकरण को सरकार की 'न', विनय कुमार बोले- कांग्रेस सरकार आने पर हम बनाएंगे योजना

पढ़ें:पहेली बनी सांसद की मौत: गिरती सेहत की चिंता के बीच भी मन में थी जीने की इच्छा, तभी लगवाई कोरोना वैक्सीन

Last Updated : Mar 19, 2021, 8:00 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details