शिमला: दिल्ली एम्स से स्वास्थ्य लाभ लेकर लौटे सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू आज कैबिनेट मीटिंग की अध्यक्षता करेंगे. सीएम कैबिनेट मीटिंग के लिए राज्य सचिवालय जाएंगे. दिल्ली से लौटने के बाद वे सरकारी आवास ओक ओवर में ही समीक्षा बैठकें ले रहे थे. आज कैबिनेट मीटिंग के लिए सीएम सचिवालय जाएंगे. मीटिंग दोपहर 12 बजे तय की गई है. लंबे अरसे बाद हो रही कैबिनेट मीटिंग में कई फैसले होंगे. इनमें बंद पड़े स्टोन क्रशर खोलने से जुड़े मामले पर फैसला सम्भव है.
इन मुद्दों पर होगी चर्चा: हिमाचल प्रदेश में दो माह पहले ब्यास बेसिन के स्टोन क्रशर बंद किए गए थे. अभी इन क्रशरों को लेकर कमेटी की रिपोर्ट आई है. उस रिपोर्ट पर चर्चा के बाद शर्तों के साथ स्टोन क्रशर खोले जा सकते हैं. सीएम उस रिपोर्ट पर कैबिनेट सहयोगियों की राय लेंगे. राज्य सरकार ने ब्यास बेसिन के क्रशरों पर डिजास्टर मैनेजमेंट को लेकर यह रोक लगाई थी. सरकार ने मानसून सीजन में भारी नुकसान के कारणों को जानने व रिपोर्ट देने के लिए एक कमेटी बनाई थी. कैबिनेट मीटिंग में कमेटी की रिपोर्ट पर चर्चा के बाद कोई फैसला लिया जा सकता है.
शिक्षा विभाग से जुड़ा मुद्दा: इसके अलावा सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने हाल ही में जितनी समीक्षा बैठकें की हैं, उनमें डिस्कस किये गए मामले कैबिनेट में लाए जाएंगे. मुख्य सचिव एक प्रेजेंटेशन भी देंगे. कैबिनेट में आगामी शीतकालीन सत्र को लेकर भी विचार किया जाएगा. कैबिनेट में शिक्षा विभाग से जुड़े मामले रखे जाएंगे. शिक्षा महकमे में कुछ सुधार करने के लिए सीएम ने निर्देश दिए हैं. क्या पहली कक्षा में छह साल उम्र के बच्चे को ही एडमिशन दी जाए, इस मसले पर चर्चा के बाद कोई निर्णय लिया जाएगा.
कैबिनेट में उठेगा बल्क ड्रग पार्क का मुद्दा: कैबिनेट बैठक में जिला परिषद विवाद में उलझे ग्राम सेवकों को लेकर भी एजेंडा रखे जाने के आसार हैं. पिछले कल ही विभाग के मंत्री अनिरुद्ध सिंह ने इस बारे में बात की थी. इसके अलावा मीटिंग में हरोली में तैयार हो रहे बल्क ड्रग पार्क के प्राइवेट पार्टनर को लेकर चर्चा होगी. उद्योग मंत्री हर्षवर्धन चौहान की अध्यक्षता वाली हाई पावर कमेटी ने इससे जुड़े एक ड्राफ्ट को मंजूर कर दिया था. बल्क ड्रग पार्क में निजी पार्टनर के जरिये 1000 करोड़ का निवेश होना है. इस निवेश की नेचर पर चर्चा की जाएगी. इसके साथ ही सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू एम्स में इलाज के दौरान प्रशासन की भूमिका व कार्यों की रिपोर्ट भी लेंगे.
ये भी पढे़ं:केंद्र सरकार ने पिछले बजट में लगाया था 20 हजार करोड़ का कट, कर्मचारियों में वेतन देने में आ रही दिक्कत: अनिरुद्ध सिंह