शिमला:मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि केंद्र की ओर से अभी हिमाचल में आई आपदा के लिए कोई राहत राशि जारी नहीं की गई है. उन्होंने कहा केंद्र ने जो राशि जारी की है, वो हर साल मिलने वाली राशि का हिस्सा है. हर साल दो किस्तों में यह राशि हिमाचल को मिलती रही है. एक किस्त जुलाई में और दूसरी किस्त दिसंबर में मिलती है, केंद्र की ओर से जुलाई के साथ इस बार दिसंबर में मिलने वाली राशि एडवांस में जारी की गई है.
केंद्र से पेंडिंग राशि को जारी करने की मांग:सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा केंद्र के पास पिछले कुछ सालों की आपदा के लिए मिलने वाली ₹315.80 करोड़ की राशि पेंडिंग है. यह राशि पिछले कुछ वर्षों से रूकी हुई है, जिसमें राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया निधि (एनडीआरएफ) के तहत वर्ष 2020-21 के लिए आवंटित ₹121.71 करोड़, वर्ष 2021-22 के लिए ₹133.56 करोड़ और राज्य आपदा प्रतिक्रिया निधि के तहत वर्ष 2019-20 के लिए ₹61.07 करोड़ की राशि शामिल है. उन्होंने कहा महालेखा परीक्षक की ओर से लगाई गई आपत्तियों के कारण इसमें देरी हुई है और प्रदेश सरकार ने अब इन आपत्तियों का सफलतापूर्वक समाधान कर दिया है. उन्होंने केंद्र से इस राशि को जारी करने की मांग की है.
'केंद्रीय टीम के जाने के बाद राहत राशि मिलने की उम्मीद':सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि बीते दिनों आई आपदा से प्रदेश को भारी नुकसान हुआ है, जिसको लेकर जायजा लेने के लिए केंद्रीय टीम 3 दिन के हिमाचल दौरे पर थी. कल शाम को प्रदेश सरकार की टीम के साथ बैठक हुई है, जिसमें काफी विस्तृत चर्चा हुई है. केंद्रीय टीम सारी रिपोर्ट केंद्र सरकार को सौंपेगी. जिसके बाद हिमाचल प्रदेश को केंद्र से आर्थिक मदद मिलने की उम्मीद है.