शिमला:कोरोना संक्रमण से ग्रसित मरीजों की जानकारी अब खुद मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर फोन पर लेंगे. इसके लिए तैयारियां शुरू कर दी गई हैं. नए स्वास्थ्य सचिव अमिताभ अवस्थी ने मरीज और उनके तीमारदार से मोबाइल नंबर की सूचि मांगी है.
सबसे पहले शुरुआत आईजीएमसी से की गयी है. मुख्यमंत्री के निर्देश हैं कि स्वास्थ्य मंत्री व स्वास्थ्य सचिव खुद रेंडम आधार पर मरीजों और उनके परिजनों से अपडेट लें. इससे अस्पताल में मरीजों को मिल रही स्वास्थ्य सेवाओं की जानकारी मिल जाएगी.
मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर कोविड केयर अस्पतालों में मरीजों से मिल रही शिकायतों पर गंभीर हैं. इसी फीडबैक के आधार पर मुख्यमंत्री ने डीसी, एसपी के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में डॉक्टरों के दो राउंड सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं. सीएम को ऐसी शिकायतें भी मिली थी कि कोरोना वार्ड में दम तोड़ने के बाद शव को वहां से उठाने में काफी समय लगता है.