रामपुर: लोकसभा चुनाव 2019 को लेकर सियासी सरगर्मियां तेज हो गई हैं. सीएम जयराम ठाकुर ने मंडी संसदीय सीट से बीजेपी प्रत्याशी रामस्वरूप शर्मा के पक्ष में आनी में एक जनसभा को संबोधित किया. सीएम जयराम ठाकुर ने इस मौके पर विपक्ष पर जमकर निशाना साधा है.
सीएम जयराम ठाकुर ने अपने संबोधन में कहा कि आनी मेरा घर है, जिसे मैं सराज विधानसभा से अलग नहीं समझता. मुख्यमंत्री बनने के बाद वे तीन बार आनी आए हैं और बार-बार यहां आएंगे. उन्होंने भाजपा प्रत्याशी रामस्वरूप शर्मा के पक्ष में लोगों से मतदान करने की अपील करते हुए कहा कि कांग्रेस के लोग प्रचार कर रहे हैं कि रामस्वरूप शर्मा मुख्यमंत्री और मोदी के नाम पर वोट मांग रहे हैं.
रामस्वरूप शर्मा भाजपा के कर्मठ एवं ईमानदार कार्यकर्ता हैं. केंद्र और प्रदेश में भाजपा की सरकार है इसलिए उनका पूरा हक है कि वो मुख्यमंत्री और मोदी के नाम पर वोट मांगे. देश में मोदी की एक अलग लहर है. उन्होंने कहा कि सर्जिकल सट्राइक करना नरेन्द्र मोदी की हिम्मत थी, किसी दूसरे की हिम्मत नहीं. लेकिन जब सर्जिकल स्ट्राइक हुई तो पूरा देश उत्सव मना रहा था. जबिक दो जगहों पर मातम पसरा था, एक पाकिस्तान में और दूसरा कांग्रेस पार्टी में.