हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

'रोड शो करते हैं राहुल गांधी, लेकिन नारे लगते हैं मोदी-मोदी'

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के रोड शो पर सीएम जयराम ने तंज कसा है. सीएम जयराम ठाकुर ने कहा कि रोड शो तो करते हैं राहुल गांधी, लेकिन नारे लगते हैं मोदी-मोदी.

राहुल गांधी, कांग्रेस अध्यक्ष(फाइल फोटो)

By

Published : May 16, 2019, 9:14 AM IST

Updated : May 16, 2019, 9:19 AM IST

रामपुर: लोकसभा चुनाव 2019 को लेकर सियासी सरगर्मियां तेज हो गई हैं. सीएम जयराम ठाकुर ने मंडी संसदीय सीट से बीजेपी प्रत्याशी रामस्वरूप शर्मा के पक्ष में आनी में एक जनसभा को संबोधित किया. सीएम जयराम ठाकुर ने इस मौके पर विपक्ष पर जमकर निशाना साधा है.

जनसभा को संबोधित करते हुए सीएम जयराम

सीएम जयराम ठाकुर ने अपने संबोधन में कहा कि आनी मेरा घर है, जिसे मैं सराज विधानसभा से अलग नहीं समझता. मुख्यमंत्री बनने के बाद वे तीन बार आनी आए हैं और बार-बार यहां आएंगे. उन्होंने भाजपा प्रत्याशी रामस्वरूप शर्मा के पक्ष में लोगों से मतदान करने की अपील करते हुए कहा कि कांग्रेस के लोग प्रचार कर रहे हैं कि रामस्वरूप शर्मा मुख्यमंत्री और मोदी के नाम पर वोट मांग रहे हैं.

रामस्वरूप शर्मा भाजपा के कर्मठ एवं ईमानदार कार्यकर्ता हैं. केंद्र और प्रदेश में भाजपा की सरकार है इसलिए उनका पूरा हक है कि वो मुख्यमंत्री और मोदी के नाम पर वोट मांगे. देश में मोदी की एक अलग लहर है. उन्होंने कहा कि सर्जिकल सट्राइक करना नरेन्द्र मोदी की हिम्मत थी, किसी दूसरे की हिम्मत नहीं. लेकिन जब सर्जिकल स्ट्राइक हुई तो पूरा देश उत्सव मना रहा था. जबिक दो जगहों पर मातम पसरा था, एक पाकिस्तान में और दूसरा कांग्रेस पार्टी में.

ये भी पढ़े: सीएम की जनसभा में फूटा युवती का गुस्सा, भाषण के बीच में बोली 'मुझे अभी आपसे बात करनी है'

उन्होंने सुखराम के पौत्र कांग्रेस प्रत्याशी आश्रय शर्मा पर तंज कसते हुए कहा कि वो हर जगह हमसे पूछ रहे हैं कि तुमने क्या किया, जिस पर हमने कहा कि तुम बताओ तुमने क्या किया. आश्रय ने जवाब दिया कि वो दादा का पोता है और दादा के सपने को साकार करना चाहता है. लेकिन यहां जनता के सपनों को साकार करने की जरूरत है, दादा के नहीं.

जनसभा को संबोधित करते हुए सीएम जयराम

वहीं, कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के रोड शो पर सीएम जयराम ने कहा कि रोड शो तो राहुल गांधी करते हैं , लेकिन नारे लगते हैं मोदी-मोदी.

Last Updated : May 16, 2019, 9:19 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details