हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

CM पद की शपथ लेने पर जयराम ठाकुर ने दी नीतीश को बधाई, बताया डबल इंजन वाली सरकार

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने बिहार में नीतीश कुमार को मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेने और उनके मंत्रिमंडल को देवभूमि हिमाचल के लोगों की तरफ से शुभकामनाएं दी हैं. सीएम जयराम ने कहा कि केंद्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बिहार में एनडीए की डबल इंजन सरकार राज्य में विकास के नए आयाम स्थापित करेगी.

डिजाइन फोटो
डिजाइन फोटो

By

Published : Nov 16, 2020, 9:06 PM IST

शिमला: नीतीश कुमार ने सातवीं बार बिहार के मुख्यमंत्री पद की शपथ ग्रहण की. उनके साथ अन्य 14 मंत्रियों ने पद एवं गोपनीयता की शपथ ली. बीजेपी की ओर से तारकिशोर प्रसाद और रेणु प्रसाद को उप-मुख्यमंत्री नियुक्त किया गया.

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने हिमाचल बीजेपी के पूर्व प्रभारी मंगल पांडे को बिहार एनडीए सरकार में कैबिनेट मंत्री की शपथ लेने पर बधाई दी है. मंगल पांडे को साल 2017 में हुए हिमाचल विधानसभा चुनाव से पहले हिमाचल बीजेपी का प्रभारी चुना गया था. वह बिहार में एनडीए के पूर्व कार्यकाल में राज्य के स्वास्थ्य मंत्री थे.

वहीं, सीएम ने बिहार में नीतीश कुमार को मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेने और उनके मंत्रिमंडल को देवभूमि हिमाचल के लोगों की तरफ से शुभकामनाएं दी हैं. सीएम जयराम ने कहा कि केंद्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बिहार में एनडीए की डबल इंजन सरकार राज्य में विकास के नए आयाम स्थापित करेगी.

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के शपथ ग्रहण समारोह में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा, बीजेपी के चुनाव प्रभारी देवेन्द्र फडणवीस समेत भाजपा के शीर्ष नेता मौजूद रहे. बता दें कि बिहार में 243 विधानसभा सीटों में से एनडीए 125 सीटों पर जीत हासिल कर पूर्ण बहुमत बनाकर सरकार बना ली है.वहीं, महागठबंधन को 110 सीटें ही मिल पाई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details