हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय के जन्मदिन पर सीएम जयराम ने दी बधाई

हिमाचल प्रदेश के सीएम जयराम ठाकुर ने राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय को जन्मदिन की बधाई दी है. अपने बधाई संदेश में सीएम जयराम ने कहा कि ईश्वर से उनके उत्तम स्वास्थ्य एवं दीर्घायु की कामना करते हैं.आपके मार्गदर्शन से हिमाचल नई उपलब्धियां हासिल कर रहा है.

Raj Bhavan
राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय संग सीएम.

By

Published : Jun 12, 2020, 1:37 PM IST

शिमला: हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय का आज जन्मदिन है. राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय को राजभवन में बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है. राज्यपाल को बधाई देने के लिए मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर और उनकी धर्मपत्नी साधना ठाकुर भी पहुंची. मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने राजभवन जाकर राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय को जन्मदिन की शुभकामनाएं दी.

सीएम जयराम ने अपने बधाई संदेश में कहा कि ईश्वर से उनके उत्तम स्वास्थ्य एवं दीर्घायु की कामना करते हैं. आपके मार्गदर्शन से हिमाचल नई उपलब्धियां हासिल कर रहा है. इसके अलावा प्रदेश सरकार के मंत्री और अन्य गणमान्य लोग भी राजभवन पहुंच कर राज्यपाल को बधाई दे रहे हैं.

बंडारू दत्तात्रेय का राजनीतिक सफर

बता दें कि बंडारू दत्तात्रेय का जन्म 12 जून 1947 को हैदराबाद में हुआ था. वह हिमाचल के 27वें राज्यपाल हैं. उन्होंने उस्मानिया विश्वविद्यालय हैदराबाद से बीएससी की डिग्री प्राप्त की है. बंडारू दत्तात्रेय ने अपने राजनीतिक करियर की शुरुआत 1965 में की थी.

बंडारू दत्तात्रेय 1965 में राष्ट्रीय संवय सेवक संघ से राजनीतिक करियर की शुरुआत की थी. 1980 में बंडारू दत्तात्रेय बीजेपी में शामिल हुए थे, जिसके बाद उन्हें तेलंगाना बीजेपी का महासचिव नियुक्त किया गया था. दत्तात्रेय तेलंगाना से बीजेपी के वरिष्ठ नेता हैं. 1968 से 1989 तक वह आरएसएस प्रचारक के रूप में भी काम करते रहे.

5 मार्च 2018 को हैदराबाद विश्वविद्यालय के न्यायालय के सदस्य बने. केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार के पहले कार्यकाल के दौरान 2014 से 2017 तक वे केंद्रीय राज्य मंत्री श्रम और रोजगार रहे. इसके साथ ही मोदी सरकार के पहले कार्यकाल के दौरान तेलंगाना से वे अकेले केंद्र में थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details