शिमलाः राजधानी में कैंसर, डिलीवरी केस, थैलेसीमिया, दिल के ऑपरेशन एवं अन्य बीमारियों से जूझ रहे मरीजों की जान खतरे में देखकर उमंग फाउंडेशन ने मशोबरा के राधा-कृष्ण मंदिर में रक्तदान शिविर लगाया. इस कैंप में 40 लोगों ने रक्तदान किया. मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने संकट के दौर में रक्तदान के लिए सभी रक्तदाताओं को बधाई दी है.
टीएस नेगी ब्लड डोनर एसोसिएशन के सहयोग से आयोजित शिविर में संग्रह किया गया रक्त आईजीएमसी ब्लड बैंक को दिया गया है. उमंग फाउंडेशन के अध्यक्ष प्रो. अजय श्रीवास्तव ने बताया कि रक्तदान शिविर मशोबरा के युवा रक्तदाताओं के नाम रहा. अर्चना शर्मा शिविर की पहली रक्तदाता थीं. 10 दिन पहले 18 वां जन्मदिन मनाने वाले ध्रुव गोयल सबसे युवा रक्तदाता रहे. उनकी मां निधि गोयल और पिता राजेश गोयल ने भी रक्तदान किया.
आईजीएमसी ब्लड बैंक के प्रभारी डॉ. एमएल कौशल ने आठवीं बार और व्यापार मंडल के महासचिव अतुल शर्मा ने भी आठवीं बार रक्तदान किया. ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मी जसवीर और अनिल भी रक्तदान करने वालों में शामिल थे. टीएस नेगी ब्लड डोनर्स एसोसिएशन के संयोजक तेजू नेगी और शिविर के समन्वयक विनोद योगाचार्य ने कहा कि मशोबरा के युवाओं को रक्तदान शिविर से बहुत प्रेरणा मिलेगी.
इसमें मशोबरा व्यापार मंडल, राधाकृष्ण मंदिर समिति के अलावा जिला प्रशासन एवं पुलिस ने भी सहयोग दिया. मंदिर समिति के अध्यक्ष दीप मोदी ने कहा कि अब हर नवरात्र में मंदिर में रक्तदान शिविर लगाया जाएगा. शिविर में कोरोना संबंधी सभी सावधानियां अपनाई गईं. सभी बेड, कुर्सियां और अन्य सामग्री सैनेटाइज की गई और दो व्यक्तियों के बीच में एक मीटर की दूरी सुनिश्चित की गई.
पढ़ेंःकर्फ्यू के दौरान नहीं दिखा सोशल डिस्टेंस, प्रशासन की लाख कोशिशों पर जनता ने फेरा पानी