हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

कोरोना महामारी पर दलगत राजनीति से ऊपर उठें नेता, सरकार का ध्यान ना भटकाएं: नरेंद्र बरागटा

By

Published : Mar 30, 2020, 7:58 PM IST

भाजपा नेता नरेंद्र बरागटा ने कोरोना को लेकर कांग्रेस और नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री को नसीदह दी है. नरेंद्र बरागटा ने सलाह देते हुए कहा की इस वैश्विक महामारी कारोना वायरस के कठिन समय पर सरकार के साथ खड़े हो और दलगत राजनीति से उठकर कार्य करें. बेबुनियाद बयानबाजी करके सरकार का ध्यान ना भटकाए.

BJP leader narender bragta
नरेंद्र बरागटा ने कोरोना को लेकर कांग्रेस की दी सलाह

शिमलाः भाजपा नेता एवं सरकार के मुख्य सचेतक नरेंद्र बरागटा ने कांग्रेस पार्टी और नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री को नसीहत दी है. नरेंद्र बरागटा ने कहा की वैश्विक महामारी कोरोना वायरस से निपटने के लिए सभी को सरकार के साथ खड़े होना चाहिए. बेबुनियाद बयानबाजी करके सरकार का ध्यान ना भटकाया जाए.

बरागटा ने कहा कि कांग्रेस के कुछ नेता समझ नहीं पा रहे हैं कि जो युद्ध कोरोना वायरस के खिलाफ चल रहा है, वह निर्णायक समय पर पहुंच गया है. इस युद्ध को जीतना है तो इस दलगत राजनीति से ऊपर उठना पड़ेगा और तभी हम इस वैश्विक महामारी पर काबू पा सकते हैं.

प्रधानमंत्री की बनाई लक्ष्मणरेखा को ना तोड़े कांग्रेस के नेता

नरेंद्र बरागटा ने कहा कि कांग्रेस के नेता अपने गिरेबान में झांककर देखें कि सरकार किस प्रकार सकारात्मक कार्य कर रही है. उन्होंने कहा देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हाथ जोड़कर सभी से निवेदन किया था कि लक्ष्मण रेखा बनाएं और उसको ना तोड़ें.

बरागट ने कहा कि बाहर फंसे हुए लोगों को घर वापस लाना संभव नहीं है. ऐसा करने पर जोखिम बढ़ सकता है. यह निर्णय हमें प्रशासन और जिला उपायुक्तों पर छोड़ देना चाहिए. जब उन्हें उचित समय लगेगा तो उन लोगों को घर लाया जाएगा. ऐसा नहीं है कि सरकार को उनकी चिंता नहीं है. सरकार ने बाहर फंसे हुए लोगों के ठहरने की व्यवस्था दिल्ली और चंडीगढ़ में बने हिमाचल भवन में की है

नरेंद्र बरागटा ने की जयराम सरकार की सराहना

बरागटा ने कहा कि करोना के खिलाफ लड़ी जा रही लड़ाई में देश एवं प्रदेश की सरकार जोरों से काम कर रही हैं, मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर और उनकी समस्त टीम प्रदेश के कोने-कोने में अधिकारियों से संपर्क में है और लोगों से सीधे संवाद कर रही है.

सरकार अपने निर्णय समय-समय पर बदलती है, क्योंकि हर रोज धरातल पर रिव्यू बैठकें होती हैं और जिस प्रकार के फीडबैक बैठक में आते हैं, उसी के हिसाब से निर्णय किए जाते हैं.

जयराम ठाकुर के नेतृत्व में सरकार पहले दिन से ही करोना वायरस को रोकने में लगी हुई है, तभी देश में हिमाचल प्रदेश ऐसा राज्य है, जिसमें कोरोना वायरस के कम से कम मरीज सामने आए हैं. साथ ही जो मरीज आए भी हैं, वह ठीक हो रहे हैं.

प्रदेश में कोरोना की स्थिती को लेकर नरेंद्र बरागटा

नरेंद्र बरागटा ने प्रदेश में कोरोना की स्थिती को लेकर कहा सरकार हर वर्ग के लोगों का ध्यान रख रही है. गरीबों के घर राशन पहुंचा रही है, सभी समस्याएं सुन रही हैं और किसी भी प्रकार की चिकित्सा सहायता की आवश्यकता हो तो वह भी घर द्वार पहुंचा रही है. इसके लिए जयराम सरकार बधाई के पात्र है.

साथ ही मुख्यमंत्री हर रोज प्रदेश की स्थिति को रिव्यू कर रहे हैं और जिस प्रकार से रिपोर्ट आ रही है, उसी के हिसाब से निर्णय ले रहे हैं कि जनता में किसी भी प्रकार का भय ना बने.

ABOUT THE AUTHOR

...view details