हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

खाड़ी देशों में भी बिकेंगे हिमाचल के सेब, तैयारी में जुटा APMC

एपीएमसी अब पड़ोसी राज्यों के अलावा खाड़ी देशों को भी सेब बेचेगी. इससे पहले एपीएमसी पड़ोसी देशों को ही सेब की सप्लाई करता था. लेकिन इस बार खाड़ी देशों को भी सेब बेचने की योजना है. इससे प्रदेश की मंडियों में बागवानों को सेब के अच्छे दाम मिलने की उम्मीद है.

apmc-will-sell-apples-to-gulf-countries
apmc-will-sell-apples-to-gulf-countries

By

Published : Jun 21, 2021, 7:32 AM IST

शिमलाः एपीएमसी अब पड़ोसी राज्यों के अलावा खाड़ी देशों में सेब बेचने की तैयारी कर रहा है. इससे पहले एपीएमसी पड़ोसी देशों को ही सेब की सप्लाई करता था. लेकिन इस बार खाड़ी देशों को भी सेब बेचने की योजना है. इस सीजन में शिमला और किन्नौर जैसे क्षेत्रों में सेब की अच्छी पैदावार होने की उम्मीद है. अगर, एपीएमसी खाड़ी देशों को सेब बेचता है तो इससे प्रदेश की मंडियों में बागवानों को सेब के अच्छे दाम मिलने की उम्मीद है.

पिछले सीजन में भी वैश्विक महामारी कोरोना के खतरे को देखते हुए पहली बार शिमला का सेब ऑनलाइन बेचने का प्रयास किया गया था. हालांकि, देश की पहली ऑनलाइन मंडी और सोलन में भी सेब और अन्य फल एवं सब्जियों की ऑनलाइन बिक्री होती है.

कई राज्यों से सेब खरीदने पहुंचते हैं कारोबारी

सेब सीजन के दौरान हर साल चेन्नई, कोलकाता, अहमदाबाद, दिल्ली, मुंबई, मद्रास सहित अन्य राज्यों से भारी संख्या में कारोबारी सेब खरीदने शिमला पहुंचते हैं. इस बार कोरोना वायरस संक्रमण के खतरे के चलते अगर कारोबारी शिमला नहीं पहुंच पाते तो ऑनलाइन बोली लगाकर सेब खरीद सकेंगे.

ये भी पढ़ें-International Yoga Day 2021: मैंने योग की मदद से नहीं होने दी मां की ओपन हार्ट सर्जरी: कंगना रनौत

ABOUT THE AUTHOR

...view details