शिमलाः एपीएमसी अब पड़ोसी राज्यों के अलावा खाड़ी देशों में सेब बेचने की तैयारी कर रहा है. इससे पहले एपीएमसी पड़ोसी देशों को ही सेब की सप्लाई करता था. लेकिन इस बार खाड़ी देशों को भी सेब बेचने की योजना है. इस सीजन में शिमला और किन्नौर जैसे क्षेत्रों में सेब की अच्छी पैदावार होने की उम्मीद है. अगर, एपीएमसी खाड़ी देशों को सेब बेचता है तो इससे प्रदेश की मंडियों में बागवानों को सेब के अच्छे दाम मिलने की उम्मीद है.
पिछले सीजन में भी वैश्विक महामारी कोरोना के खतरे को देखते हुए पहली बार शिमला का सेब ऑनलाइन बेचने का प्रयास किया गया था. हालांकि, देश की पहली ऑनलाइन मंडी और सोलन में भी सेब और अन्य फल एवं सब्जियों की ऑनलाइन बिक्री होती है.