शिमला: भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी अमित कश्यप ने शनिवार से उपायुक्त शिमला का पदभार संभाल लिया है. अमित कश्यप साल 2008 बैच के भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी हैं.
अमित कश्यप ने इससे पूर्व अनेक महत्वपूर्ण विभागों व सरकारी संस्थानों में सेवाएं प्रदान की हैं. डीसी शिमला ने कहा कि अपने पहले कार्यकाल में उन्होंने आमजन के सहयोग से यातायात व्यवस्था को सुधारने का सफल प्रयास किया था. साथ ही सभी अधिकारियों व कर्मचारियों के सकारात्मक सहयोग से लक्षित वर्गों को सरकार की नीतियों व कार्यक्रमों से लाभान्वित करने की दिशा में कार्य किया गया था.