शिमला: बसंत के आते ही पेड़ों में फूल आना शुरू हो गया है. बादाम और प्लम के पौधों में भी फूल आना शुरू हो गया है. वहीं, बागवानों का कहना है कि अगर मौसम ऐसा ही रहता है, तो बादाम और प्लम की अच्छी पैदावार होगी.
बसंत आते ही खिले बागवानों के चेहरे, बादाम और प्लम की अच्छी पैदावार होने की उम्मीद
बसंत के आते ही पेड़ों में फूल आना शुरू हो गया है. बादाम और प्लम के पौधों में भी फूल आना शुरू हो गया है.
दरअसल बादाम के फूल अति संवेदनशील होते हैं, ऐसे में बारिश-सर्दी का बादाम के फूलों पर प्रभाव पड़ता है. यही कारण है कि इसकी फसल कम ही होती है. वहीं, बागवानों की मानें तो अभी का मौसम इसके लिए उचित है, लेकिन अब अगर मौसम करवट बदलता है तो किसानों-बागवानों की दिक्कतें बढ़ सकती हैं. अगर ठंड बढ़ती है और आधी-तूफान चलता है, तो उससे हानी हो सकती है.
गुठलीदार फलों में इनका विशेष महत्व है. ये शुरूआत में ही बाजार में आ जाते हैं और कारोबारियों व बागवानों को अच्छा लाभ होता है. बादाम की पैकेजिंग और परिवाहन भी आसान होता है.