हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

बसंत आते ही खिले बागवानों के चेहरे, बादाम और प्लम की अच्छी पैदावार होने की उम्मीद

बसंत के आते ही पेड़ों में फूल आना शुरू हो गया है. बादाम और प्लम के पौधों में भी फूल आना शुरू हो गया है.

बादाम के पौधे

By

Published : Mar 5, 2019, 8:22 PM IST

शिमला: बसंत के आते ही पेड़ों में फूल आना शुरू हो गया है. बादाम और प्लम के पौधों में भी फूल आना शुरू हो गया है. वहीं, बागवानों का कहना है कि अगर मौसम ऐसा ही रहता है, तो बादाम और प्लम की अच्छी पैदावार होगी.

बादाम के पौधे

दरअसल बादाम के फूल अति संवेदनशील होते हैं, ऐसे में बारिश-सर्दी का बादाम के फूलों पर प्रभाव पड़ता है. यही कारण है कि इसकी फसल कम ही होती है. वहीं, बागवानों की मानें तो अभी का मौसम इसके लिए उचित है, लेकिन अब अगर मौसम करवट बदलता है तो किसानों-बागवानों की दिक्कतें बढ़ सकती हैं. अगर ठंड बढ़ती है और आधी-तूफान चलता है, तो उससे हानी हो सकती है.

बादाम के पौधे

गुठलीदार फलों में इनका विशेष महत्व है. ये शुरूआत में ही बाजार में आ जाते हैं और कारोबारियों व बागवानों को अच्छा लाभ होता है. बादाम की पैकेजिंग और परिवाहन भी आसान होता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details