हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

चुनाव के दिन खुले रहेंगे सभी अस्पताल, प्राथमिक चिकित्सा किट के साथ तैनात रहेंगे स्वास्थ्य कार्यकर्ता

प्रदेश में लोकसभा चुनाव वाले दिन 19 मई को सभी स्वास्थ्य संस्थान खुले रहेंगे. प्रदेश सरकार ने इस संबंध में अस्पतालों के वरिष्ठ चिकित्सा अधीक्षकों और सीएमओ को आदेश जारी किए हैं.

आईजीएमसी (फाइल फोटो)

By

Published : Mar 19, 2019, 7:56 AM IST

शिमलाः प्रदेश में लोकसभा चुनाव वाले दिन 19 मई को सभी स्वास्थ्य संस्थान खुले रहेंगे. प्रदेश सरकार ने इस संबंध में अस्पतालों के वरिष्ठ चिकित्सा अधीक्षकों और सीएमओ को आदेश जारी किए हैं.

आईजीएमसी (फाइल फोटो)

यह संस्थान सुबह 8 से शाम 5 बजे तक खुले रहेंगे. बूथ में अगर कोई मतदाता गिरता है या चोटिल होता है तो ऐसी स्थिति में स्वास्थ्य कार्यकर्ता प्राथमिक चिकित्सा किट के साथ मौके पर पहुंचकर उपचार करेगा.

इसके साथ ही चुनाव के दिन स्वास्थ्य विभाग की एक टीम गाड़ी से सड़क के साथ बूथों पर जाएंगी. अतिरिक्त मुख्य सचिव पीसी धीमान ने कहा कि चुनाव के दिन स्वास्थ्य संस्थानों को खोले रहने के निर्देश दिए हैं. इस बारे आदेश जारी किए गए हैं.

गौरतलब है कि हिमाचल में 4320 स्वास्थ्य संस्थान हैं. साथ ही 258 निजी स्वास्थ्य संस्थान हैं. इनमें प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, जिला और प्रदेश के अस्पताल शामिल हैं. इन अस्पतालों में हर बीमारी की दवाइयां उपलब्ध कराने को कहा गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details