हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

CORONA UPDATE: प्रदेश में आज आए कोरोना वायरस के सभी 17 सैंपल निगेटिव

रविवार को टांडा मेडिकल कॉलेज में 12 और आईजीएमसी शिमला में 5 सेंपल लिए गए और सभी 17 मामलों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है. कोविड-19 वायरस को लेकर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की अध्यक्षता में आयोजित एक बैठक के दौरान यह जानकारी दी गई.

CORONA UPDATE
कोरोना अपडेट

By

Published : Mar 29, 2020, 9:10 PM IST

शिमला: कोविड-19 वायरस के लिए रविवार को टांडा मेडिकल कॉलेज में 12 और आईजीएमसी शिमला में 5 सैंपल लिए गए और सभी 17 मामलों की रिपोर्ट निगेटिव आई है. कोविड-19 वायरस को लेकर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की अध्यक्षता में आयोजित एक बैठक के दौरान यह जानकारी दी गई.

वीडियो.

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में अभी तक 2673 लोगों को निगरानी में रखा गया है जिनमें से 811 लोगों ने 28 दिनों की आवश्यक निगरानी अवधि पूरी कर ली है. उन्होंने कहा कि राज्य में अभी तक 196 लोगों की स्वास्थ्य जांच की जा चुकी है.

जयराम ठाकुर ने कहा कि कोविड-19 से बचाव के लिए भारत सरकार के निर्देशों पर सख्ती से अमल किया जाए और सीमावर्ती क्षेत्रों में भोजन और ठहरने की सुविधा के पुख्ता इंतजाम किए जाएं ताकि अन्य राज्यों से आने वाले लोगों से प्रदेश में इस वायरस का संक्रमण न फैल पाए.

सीएम ने कहा कि कोरोना वायरस के बारे में लोगों को नियमित रूप से जानकारी प्रदान की जानी चाहिए और यह भी सुनिश्चित बनाए जाए कि आवश्यक वस्तुओं की कहीं भी कमी न हो.

इस रोग से बचाव के लिए सामाजिक दूरी बहुत महत्वपूर्ण है इसलिए लोगों को अनावश्यक रूप से अपने घरों से बाहर नहीं निकलना चाहिए. उन्होंने प्रदेश की जनता से अनुरोध किया है कि इस वायरस से बचाव की दिशा में प्रदेश सरकार के प्रयासों में अपना सहयोग दें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details