शिमला: कोरोना वायरस को लेकर देश भर में 3 मई तक लॉकडाउन लागू है. कोरोना संक्रमण पर काबू पाने के लिए प्रदेश में अगले आदेश तक कर्फ्यू लागू है. कोरोना महामारी प्रदेश में और अधिक न फैले इसके लिए लॉकडाउन और प्रदेश में कर्फ्यू के साथ बीबीएन हॉटस्पॉट क्षेत्रों में करीब 50 दवा उद्योग बंद कर दिए गए हैं. यहां किसी भी प्रकार की गतिविधि पर रोक लगाई गई है.
कर्फ्यू के दौरान होम डिलीवरी से लोगों को आवश्यक सामान पहुंचाने की अनुमति है. झाड़माजरी और नालागढ़ हॉटस्पॉट क्षेत्र घोषित किए गए हैं. झाड़माजरी की बात की जाए तो यहां 45 से ज्यादा फार्मा उद्योग में काम बंद हैं. बद्दी और नालागढ़ सहित 41 पंचायतों को सील किया गया है.