शिमला: लॉकडाउन के चलते बाहरी राज्यों में फंसे हिमाचलियों का आना जारी है. शिमला जिला में 3645 लोगों को होम क्वारंटाइन किया गया है. बाहरी राज्यों से आने वाले लोगों को प्रशासन की ओर 14 दिन के लिए होम क्वारंटाइन में रखा जा रहा है. प्रशासन की ओर से शोघी में जांच के साथ ही हाथों पर क्वारंटाइन का निशान भी लगाया जा रहा है.
होम क्वारंटाइन का उल्लंघन करने वालों को क्वारंटाइन सेंटरों में भेजा जा रहा है. जिला प्रशासन की ओर से 15 लोगों पर मामला दर्ज किया गया है. ग्रामीण क्षेत्रों में जिला प्रशासन ने पंचायत प्रधानों और नगर निगम में पार्षदों को होम क्वारंटाइन किए लोगों पर नजर रखने के निर्देश दिए है. लोगों से भी होम क्वारंटाइन का उल्लंघन करने वालों की जानकारी देने की अपील की गई है.