हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

शिमला में 3645 लोगों को किया गया होम क्वारंटाइन, नियमों की अवहेलना पर 15 पर मामला दर्ज

जिला उपायुक्त अमित कश्यप ने कहा की सरकार ने बाहरी राज्यों में फंसे लोगों को अपने घरों तक पहुंचाया है और लोगों को 14 दिन के होम क्वारंटाइन में रखने को कहा गया है, लेकिन लोग इसका पालन नहीं कर रहे हैं. ऐसे लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

home quarantined
डीसी शिमला अमित कश्यप.

By

Published : May 9, 2020, 7:56 PM IST

शिमला: लॉकडाउन के चलते बाहरी राज्यों में फंसे हिमाचलियों का आना जारी है. शिमला जिला में 3645 लोगों को होम क्वारंटाइन किया गया है. बाहरी राज्यों से आने वाले लोगों को प्रशासन की ओर 14 दिन के लिए होम क्वारंटाइन में रखा जा रहा है. प्रशासन की ओर से शोघी में जांच के साथ ही हाथों पर क्वारंटाइन का निशान भी लगाया जा रहा है.

होम क्वारंटाइन का उल्लंघन करने वालों को क्वारंटाइन सेंटरों में भेजा जा रहा है. जिला प्रशासन की ओर से 15 लोगों पर मामला दर्ज किया गया है. ग्रामीण क्षेत्रों में जिला प्रशासन ने पंचायत प्रधानों और नगर निगम में पार्षदों को होम क्वारंटाइन किए लोगों पर नजर रखने के निर्देश दिए है. लोगों से भी होम क्वारंटाइन का उल्लंघन करने वालों की जानकारी देने की अपील की गई है.

वीडियो

जिला उपायुक्त अमित कश्यप ने कहा की सरकार ने बाहरी राज्यों में फंसे लोगों को अपने घरों तक पहुंचाया है और लोगों को 14 दिन के होम क्वारंटाइन में रखने को कहा गया है, लेकिन लोग इसका पालन नहीं कर रहे है. डीसी ने कहा कि यह समाज के लिए आवश्यक है और उनके परिवार के लिए भी जरूरी है.

ऐसे लोगों पर नजर रखने के लिए पंचायत प्रधानों और पार्षदों को कहा गया है और लोग भी ऐसे व्यक्ति की शिकायत प्रशासन से कर सकते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details