शिमला: प्रदेश सरकार ने स्टडी लीव पर गए मेडिकल ऑफिसर्स को तैनाती दे दी है. ये मेडिकल ऑफिसर्स पीजी एसआर कोर्स करने के लिए गए थे. अब इनकी पीजी पूरी हो चुकी है.
हिमाचल को मिले 35 विशेषज्ञ डॉक्टर्स, प्रदेश के इन अस्पतालों में हुई तैनाती
प्रदेश के 35 डॉक्टर्स ने अपना पीजी कोर्स पूरा किया है. पीजी कोर्स पूरा करने के बाद सरकार ने प्रदेश के विभिन्न मेडिकल कॉलेजिस और अस्पतालों में इन डॉक्टर्स की तैनाती कर दी है.
कॉन्सेप्ट इमेज.
पीजी कोर्स पूरा करने के बाद सरकार ने प्रदेश के विभिन्न मेडिकल कॉलेजिस और अस्पतालों में इन डॉक्टर्स की तैनाती कर दी है.जानकारी के अनुसार, प्रदेश के 35 डॉक्टर्स ने अपना पीजी कोर्स पूरा किया है.
इन डॉक्टर्स को तैनाती मिलने से जहां अस्पतालों में विशेषज्ञ डॉक्टर्स की कमी पूरी होगी. वहीं, अस्पतालों में डॉक्टर्स की कमी से जूझ रहे मरीजों को भी राहत मिलेगी. बता दें कि इन डॉक्टर्स की तैनाती आईजीएमसी, डीडीयू, टांडा, नाहन और चंबा में हुई है.