हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

प्रताड़ना से तंग आकर महिला ने छोड़ा पति का घर, गुरूघर में ले रखी थी शरण

घरेलू हिंसा का शिकार हुई लापता महिला जिला मुख्यालय मंडी के पास गुरुद्वारा से मिली. महिला ने अपने पति पर मारपीट करने के आरोप लगाए हैं. महिला के पिता ने पुलिस से अपने दामाद के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है.

प्रताड़ना से तंग महिला

By

Published : Aug 27, 2019, 5:45 PM IST

मंडी: जिला के सुंदरनगर उपमंडल के नाटन गांव से रहस्यमयी परिस्थितियों में लापता हुई महिला मंगलवार सुबह जिला मुख्यालय मंडी में स्थित गुरुद्वारा से मिली. सूचना मिलते ही लापता विवाहिता के माता-पिता ने गुरुद्वारा पहुंचे और बेटी को साथ ले गए.


विवाहिता के परिजनों का कहना है कि उनकी बेटी को उसके पति से खतरा है. डीएसपी सुंदरनगर को ज्ञापन सौंप कर परिजनों ने अपनी बेटी की सुरक्षा की मांग भी की है. बता दें कि विवाहिता के पिता ने दामद पर बेटी के साथ मारपीट करने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि पिछले सात वर्षों से नारायण सिंह उनकी बेटी गुरमीत कौर को शारीरिक और मानसिक तौर पर प्रताड़ित कर रहा है. जिसकी शिकायत उन्होंने बिलासपुर थाना में भी दी थी, लेकिन मार्च 2019 में हालात और खराब हो गए और गुरमीत घर से भाग कर पंजाब के किसी गुरुद्वारा में चली गई थी.

वीडियो


बता दें कि गुरमीत की शादी 25 वर्ष पहले नारायण सिंह निवासी गांव कुशला सुंदरनगर से हुई थी. कुछ समय पंजाब में रहने के बाद जब वे बिलासपुर के प्रमुख गुरुद्वारा साहिब में ग्रंथि के तौर पर तैनात हुए, तब से उसने अपनी पत्नी के साथ मारपीट करना शुरू कर दिया.


वहीं,पीड़िता गुरमीत कौर का कहना है की उस की शादी ग्रथि नारायण सिंह से हुई थी, लेकिन कुछ समय बाद पति ने किसी अन्य महिला के साथ संबंध बना लिए और मेरे साथ मारपीट करना शुरू कर दिया. मार्च 2019 में बेटी की शादी के बाद मारपीट का सिलसिला ज्यादा बढ़ गया और डर के मारे वह घर से पंजाब भाग गई थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details