मंडी: जिला के सुंदरनगर उपमंडल के नाटन गांव से रहस्यमयी परिस्थितियों में लापता हुई महिला मंगलवार सुबह जिला मुख्यालय मंडी में स्थित गुरुद्वारा से मिली. सूचना मिलते ही लापता विवाहिता के माता-पिता ने गुरुद्वारा पहुंचे और बेटी को साथ ले गए.
विवाहिता के परिजनों का कहना है कि उनकी बेटी को उसके पति से खतरा है. डीएसपी सुंदरनगर को ज्ञापन सौंप कर परिजनों ने अपनी बेटी की सुरक्षा की मांग भी की है. बता दें कि विवाहिता के पिता ने दामद पर बेटी के साथ मारपीट करने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि पिछले सात वर्षों से नारायण सिंह उनकी बेटी गुरमीत कौर को शारीरिक और मानसिक तौर पर प्रताड़ित कर रहा है. जिसकी शिकायत उन्होंने बिलासपुर थाना में भी दी थी, लेकिन मार्च 2019 में हालात और खराब हो गए और गुरमीत घर से भाग कर पंजाब के किसी गुरुद्वारा में चली गई थी.