मंडी: मंडी बस स्टैंड में बारिश के कारण पीछे वाली दुकानों में रिसाव होने लगा है. पिछली रात से जारी हल्की बारिश से दुकान नंबर 19 से 26 तक 8 दुकानों में पानी का रिसाव हुआ है. इससे दुकानदारों को खासी परेशानियों का सामना करना पड़ा रहा हैं. दुकानदारों के अनुसार बारिश में अक्सर पानी की लीकेज से दुकानों में कीचड़ हो जाता है. इस कारण ग्राहक दुकानों की तरफ रूख करने से कतराते हैं.
बारिश के पानी से किसी प्रकार के माल का नुकसान नहीं हुआ है. ऐसे में दुकानदारों ने विभाग से इस समस्या का स्थाई समाधान करने की गुहार लगाई है. इसके साथ ही दुकानदारों ने मांग उठाई है कि विभाग से सुविधा मुहैया करवाने कि नांग की है, जिससे आने वाले समय में बारिश के कारण उनकी दुकानदारी प्रभावित न हो.
वहीं, परिवहन विभाग के क्षेत्रीय प्रबंधक गोपाल शर्मा ने बताया कि विभाग के मुख्यालय के ध्यान में मामला आया था. इसके बाद विभाग ने समस्या की गंभीरता को ध्यान में रखते हुए बस स्टैंड के पीछे पानी के लिए ड्रेनेज बनाने के निर्देश दिए है. इसके साथ ही यहां पर शौचालय के हो रहे रिसाव को ठीक करने के लिए भी प्रक्रिया जारी है.
गोपाल शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि बस स्टैंड में पानी व सिवरेज के रिसाव की समस्या दूर करने के लिए काम आबंटित कर दिया गया है. बस स्टैंड की छत से भी पानी की सही निकासी के लिए कार्य किया जाएगा. उन्होंने आशा जाहिर करते हुए कहा कि आने वाली बरसात से पहले ही बस स्टैंड में दुकानदारों को पेश आ रही समस्या का निदान कर दिया जाएगा.
ये भी पढ़ें:जिला परिषद की त्रैमासिक बैठक में फिर नहीं पहुंचे अधिकारी, अध्यक्ष ने जताई नाराजगी