हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

धर्मपुर में 27 से 29 जुलाई तक होगी गाड़ियों की पासिंग, 1 दिन में 60 वाहनों का होगा परीक्षण

एसडीएम धर्मपुर ने जानकारी देते बताया किया कि अब गाड़ियों की रजिस्ट्रेशन, ड्राइविंग लाइसेंस बनाने का कार्य विधिवत रूप से शुरू हो गया है. इसके साथ ही गाड़ियों की पासिंग का शेड्यूल भी जारी कर दिया गया है. जिसमें धर्मपुर एसडीएम कार्यलय में 27,28,29 जुलाई को गाड़ियों की पासिंग की जाएगी.

SDM dharampur
SDM dharampur

By

Published : Jul 17, 2020, 8:00 PM IST

धर्मपुर/मंडी:कोरोना महामारी की वजह से बीते काफी समय से गाड़ियों की पासिंग व ड्राइविंग लाइसेंस का कार्य पूरी तरह से बंद कर दिया गया था. जिसके कारण लोगों को भारी परेशानी आ रही थी.

अब गाड़ियों की रजिस्ट्रेशन, ड्राइविंग लाइसेंस बनाने का कार्य विधिवत रूप से शुरू हो गया है. इसके साथ ही गाड़ियों की पासिंग का शेड्यूल भी जारी कर दिया गया है. जिसमें धर्मपुर एसडीएम कार्यालय में 27,28,29 जुलाई को गाड़ियों की पासिंग की जाएगी.

एसडीएम धर्मपुर सुनील वर्मा ने बताया कि करोना महामारी के कारण पहले गाड़ियों की पासिंग व ड्राइविंग लाइसेंस नहीं बन रहे थे, लेकिन अब सरकार के आदेश मिलते ही इनका कार्य सुचारू रूप से शुरू कर दिया है.

वीडियो.

वहीं, गाड़ियों की पासिंग की तारीख 27, 28, 29 जुलाई तय की गई है. जिसके लिए वाहन मालिकों को अपनी गाड़ी की पासिंग करवाने के लिए कार्यालय से टोकन लेने होंगे और टोकन के अनुसार ही गाड़ियों की पासिंग की जाएगी.

नियामानुसार हरदिन केवल 60 गाड़ियों की पासिंग ही की जाएगी. जिसमें 30 गाड़ियों की पासिंग लंच से पहले और 30 गाड़ियों की लंच के बाद की जाएगी. इसके अलावा अभी ड्राइविंग टेस्ट के लिए तारीख निर्धारित नहीं हुई है, लेकिन जल्द ही वह भी निर्धारित हो जाएगी.

पढ़ें:भोटा कोविड सेंटर को आयुर्वेदिक अस्पताल में शिफ्ट करने की मांग, MLA ने सरकार को लिखा पत्र

ABOUT THE AUTHOR

...view details