हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

चुराग स्कूल में दो दिवसीय स्वास्थ्य शिविर संपन्न, एनिमिक छात्रों को दी दवाईयां

राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला चुराग में दो दिवसीय स्वाथ्य शिविर लगाया गया. जिसका वीरवार को समापन हुआ. स्वास्थ्य शिविर में डॉ. लीना शर्मा व डॉ. पंकज की टीम ने स्वास्थ्य की जांच की और छात्रों को स्वस्थ रहने के टिप्स भी दिए गए.

Two-day health camp
Two-day health camp

By

Published : Feb 18, 2021, 7:46 PM IST

मंडी:राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला चुराग में दो दिवसीय स्वाथ्य शिविर वीरवार को संपन्न हो गया. यूथ इको क्लब की ओर से आयोजित किए गए शिविर में सभी छात्रों की रक्त जांच की गई. इस दौरान एनिमिक(खून की कमी) मिलने पर छात्रों को निःशुल्क दवाईयां भी बांटी गई.

छात्रों को कोरोना संक्रमण से बचाव के बारे में दी जानकारी

स्वास्थ्य शिविर में डॉ. लीना शर्मा व डॉ. पंकज की टीम ने स्वास्थ्य की जांच की और छात्रों को स्वस्थ रहने के टिप्स भी दिए गए. इस दौरान छात्रों को कोरोना वायरस से बचाव के बारे में भी बताया गया. छात्रों को मास्क लगाने, दो गज की दूरी सहित हाथों में बार बार सेनेटाइजर का प्रयोग के बारे में भी जानकारी दी गई.

अपनी दिनचर्या में संतुलित आहार करें शामिल

इसके अतिरिक्त छात्रों को अपनी दिनचर्या में संतुलित आहार शामिल करने के बारे में बताया गया. इसमें हरी सब्जियों को अधिक से अधिक सेवन करने के बारे में जागरूक किया गया, ताकि शरीर मे खून की कमी को दूर किया जा सके.

शारीरिक श्रम के लाभों की दी जानकारी

छात्रों को समय-समय पर स्वास्थ्य जांच करने और शारीरिक श्रम के लाभों की भी जानकारी दी गई. इस अवसर पर पीताम्बर लाल, शिव कुमार, सुषमा शर्मा, अमित शर्मा, जितेंद्र भारद्वाज सहित प्रधानाचार्य हरि सिंह ठाकुर व इको क्लब प्रभारी श्रद्धा नंद शर्मा भी उपस्थित रहे.

डॉ. पंकज ने दी जानकारी

डॉ. पंकज ने बताया कि राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला चुराग में दो दिवसीय स्वाथ्य शिविर लगाया गया. जिसमें छात्रों की स्वास्थ्य जांच की गई. उन्होंने कहा कि इस दौरान छात्रों को कोरोना वायरस संक्रमण के बचाव को लेकर भी जागरूक किया गया.

ये भी पढ़ेंःआज बिलासपुर पहुंचेंगे जेपी नड्डा, अपने पिता का जानेंगे हालचाल

ABOUT THE AUTHOR

...view details