सिरमौर में रिहायशी मकान से चूरा पोस्त की खेप बरामद, आरोपी फरार
सिरमौर जिले में पुलिस ने एक रिहायशी मकान से चूरा पोस्त की खेप बरामद की है. पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि रुण व कृष्ण कुमार निवासी गण बावा साहिब कलोनी गांव नवादा अपने रिहायशी मकान में चूरा पोस्त बेचने का काम करते हैं. दोनों ने अपने रिहायशी मकान में काफी मात्रा में चूरा पोस्त छिपा रखी है. सूचना के आधार पर पुलिस टीम रिहायशी मकान की तलाशी को पहुंची. मकान के समीप पहुंचे तो एक व्यक्ति कृष्ण कुमार पुत्र माम राज ने अपनी चार दिवारी रिहायशी मकान से एक पोली बैग समीप के खाली प्लॉट की तरफ फैंक दिया. पुलिस टीम ने फैंके हुए पोली बैग को खोल कर चैक किया. इसके अंदर बड़े पोलीथीन से 2.341 किलोग्राम चूरा पोस्त बरामद हुई. (chura post recovered in Sirmaur)
JOA IT Paper Leak Case: कोचिंग सेंटर में विजिलेंस की दबिश, कंप्यूटर हार्ड डिस्क व अन्य दस्तावेज जब्त
कर्मचारी चयन आयोग हमीरपुर पेपर लीक मामले में विजिलेंस ने मामले में मुख्य आरोपी पेपर बिक्री में दलाल की भूमिका निभाने वाले संजीव के कंप्यूटर टाइपिंग और कोचिंग सेंटर पर विजिलेंस ने वीरवार को दबिश दी है. कोचिंग सेंटर से विजिलेंस ने कंप्यूटर हार्ड डिस्क और अन्य दस्तावेज भी जब्त किए हैं. (JOA IT Paper Leak Case)
मनाली माल रोड पर DJ की धुन पर थिरक रहे सैलानी, कहीं कोरोना को आमंत्रण तो नहीं
(Corona in Himachal): नए साल के जश्न के लिए भी लगातार पर्यटकों का मनाली आना जारी है. ऐसे में पर्यटकों के मनोरंजन के लिए मनाली के माल रोड में डीजे की व्यवस्था भी की गई है. फिलहाल हजारों की भीड़ नया साल मनाने के लिए मनाली पहुंच रही है और बिना मास्क व सामाजिक दूरी का ध्यान रखते हुए पर्यटक विभिन्न पर्यटन स्थलों पर घूम रहे हैं. बुधवार रात के समय भी मनाली प्रशासन के द्वारा पर्यटकों के लिए माल रोड पर डीजे की व्यवस्था की गई और यहां पर भी हजारों पर्यटक डीजे की धुन पर देर रात तक झूमते रहे.
Snowfall In Shimla: पहाड़ों की रानी शिमला में बर्फबारी, खुशी से झूम उठे सैलानी
Snowfall In Shimla: वीरवार को राजधानी शिमला के रिज मैदान पर हल्की बर्फबारी हुई. बर्फ के फाहे देखकर पर्यटक खासे उत्साहित नजर आए. रिज मैदान पर हुई हल्की बर्फबारी से ही पर्यटक खुशी से झूम उठे. वहीं, पर्यटन कारोबारियों के चेहरे पर भी मुस्कान आ गई है.आने वाले एक-दो दिन तक भी शिमला में मौसम खराब बने रहने का अनुमान है. ऐसे में बर्फबारी से शिमला का मौसम गुलजार होने की पूरी संभावना है.
हिमाचल में कोरोना के 23 मामले, स्वास्थ्य विभाग की सभी से कोरोना उपयुक्त व्यवहार अपनाने की अपील
कोरोना के नए वैरिएंट BF.7 को देखते हुए हिमाचल सरकार द्वारा प्रदेश के सभी लोगों और पर्यटकों से कोरोना उपयुक्त व्यवहार अपनाने की अपील की गई है. वहीं, वर्तमान में हिमाचल में कोरोना के कुल 23 मामले हैं. जिसमें सबसे ज्यादा मामले शिमला जिले के हैं. यहां पर कुल 6 लोग कोरोना संक्रमण से पीड़ित हैं. (Corona Alert in Himachal) (Corona cases in Himachal)