मंडी:बरोट में रह रहे 9 कश्मीरी मजदूरों के साथ बीती रात को तीन गुंडों ने इनके कमरे में जाकर बैट और डंडों से बुरी तरह से मारपीट की. इस मारपीट में सभी 9 मजदूर बुरी तरह से घायल हो गए हैं. पीड़ित मजदूर मो. अकरम, मो. रफीक, मो. अदरीस, अबदुला अहमद, मनीर हुसैन, मुस्ताक अहमद, मंजूद अहमद, बारदीन और नजीर अहमद ने बताया कि बीती रात करीब 10.30 बजे वह खाना खाकर सो गए थे. तभी तीन लोग बैट और डंडे लेकर उनके कमरे में आए और सभी को बेरहमी से पीटना शुरू कर दिया. पहले युवाओं को पीटा गया और उसके बाद बुजुर्गों को. अधिकतर मजदूरों को गंभीर चोटें आई हैं और फ्रेक्चर भी हुए हैं.
मजदूरों ने इन तीनों की पहचान कर ली है, लेकिन इन्हें यह नहीं समझ आ रहा कि इनके साथ किस बात को लेकर मारपीट की गई. यह सभी मजदूर बीती नवंबर 2019 से यहां रह रहे हैं और करण कृष्ण ट्रांसमिशन के माध्यम से किए जा रहे टावर लाइन के कार्य में मजदूरी कर रहे हैं. कंपनी ने ही इन्हें यहां रहने के लिए कमरा दे रखा है.