सुंदरनगर:मंडी जिले के उपमंडल गोहर की गणई पंचायत के नेहरा गांव में लाखों रुपए की चोरी होने का मामला सामने आया है. शिकायत मिलने पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी. चोरी कब हुई इसकी सही जानकारी घर वालों को भी नहीं है. पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक नेहरा गांव निवासी जयसिंह के घर मे रखें गहनों को किसी ने बड़ी चालाकी से हाथ साफ किया है. गहनों की चोरी कब हुई इसका अंदाज़ा परिवार वालों को भी नही है, क्योंकि परिवार के लोग पिछले कुछ दिनों से इलाज कराने के लिए अस्पताल जाते रहते थे.
अलमारी का लॉकर खोला तो पता चला:जब पिछले कल जयसिंह की पत्नी भूमावती ने अपनी अलमारी के लॉकर को खुला देखा तो चोरी का पता चला. अलमारी के लॉकर में भूमावती ने सोने की चेन, अंगूठी, चाक, नथ व झूमर को रखा हुआ था, जिसकी कीमत उन्होंने करीब 10 लाख रुपए बताई है. परिजनों ने इसकी सूचना गोहर पुलिस को दी.