हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

ये हाथ घर ही नहीं...AK-47 भी चलाएंगे, मंडी जिला की पहली युवती सेना पुलिस में भर्ती

भर्ती कार्यालय मंडी के निदेशक कर्नल एम राजाराजन ने बताया कि सितम्बर माह के दौरान सेना में युवतियों की खुली भर्ती अंबाला के खड़गा स्टेडियम में हुई थी. इस भर्ती में हिमाचल प्रदेश, हरियाणा, राजस्थान, दिल्ली, पंजाब और जम्मू कश्मीर की युवतियों ने हिस्सा लिया था.

shilpa from mandi recruited in army police

By

Published : Nov 22, 2019, 7:18 PM IST

मंडी: जिला मंडी की कोटली तहसील के नलोह गांव की शिल्पा कुमारी ने सेना पुलिस में भर्ती होकर मंडी जिला का नाम रोशन किया है. शिल्पा कुमारी मंडी जिला से पहली ऐसी युवती हैं, जो सेना में भर्ती हुई हैं.

भर्ती कार्यालय मंडी के निदेशक कर्नल एम राजाराजन ने बताया कि सितम्बर माह के दौरान सेना में युवतियों की खुली भर्ती अंबाला के खड़गा स्टेडियम में हुई थी. इस भर्ती में हिमाचल प्रदेश, हरियाणा, राजस्थान, दिल्ली, पंजाब और जम्मू कश्मीर की युवतियों ने हिस्सा लिया था.

हिमाचल प्रदेश के मंडी, कुल्लू व लाहौल स्पिति की 13 युवतियों ने शारीरिक परीक्षा उतीर्ण कर 26 अक्तूबर को लिखित परीक्षा में हिस्सा लिया था. इस परीक्षा में जिला मंडी से शिल्पा कुमारी का चयन हुआ. शिल्पा को 18 दिसम्बर को प्रशिक्षण के लिए बेंगलुरू स्थित सेना पुलिस प्रशिक्षण केन्द्र में भेजा जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details