हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

परलोग में बारिश से हुए नुकसान का जायजा लेने पहुंचे SDM, पेयजल योजनाओं को बहाल करने के दिए निर्देश

एसडीएम करसोग मंगलवार को दूरदराज की ग्राम पंचायत परलोग में भारी बारिश से हुए नुकसान का निरीक्षण करने पहुंचे. एसडीएम ने सभी पेयजल योजनाओं और क्षतिग्रस्त हुई सड़क को शुरू करने के आदेश जारी किए हैं.

By

Published : Jun 1, 2021, 10:06 PM IST

sdm-karsog
फोटो.

करसोग: एसडीएम करसोग मंगलवार को दूरदराज की ग्राम पंचायत परलोग में भारी बारिश से हुए नुकसान का निरीक्षण करने पहुंचे. इस दौरान उन्होंने परलोग के बरोडा नाला में आई बाढ़ से सड़क सहित आसपास के क्षेत्रों में पेयजल योजनाओं को हुए नुकसान का जायजा लिया.

एसडीएम ने पीडब्ल्यूडी विभाग को जल्द से जल्द सड़क खोलने के निर्देश जारी किए हैं, ताकि सड़क में फिर से सामान्य दिनों की तरह वाहनों की आवाजाही शुरू हो सके और लोगों को किसी भी तरह की परेशानियों का सामना न करना पड़े. इसके अतिरिक्त जल शक्ति विभाग को भी पेयजल योजनाओं की रिपेयर करने को कहा गया. पंचायत के तहत कई पेयजल योजनाओं को पानी के तेज बहाव के साथ आये भारी मलबे से नुकसान पहुंचा है.

पेयजल योजनाओं को शुरू करने के आदेश

एसडीएम सुरेंद्र ठाकुर ने बुधवार दोपहर तक सभी पेयजल योजनाओं को शुरू करने के आदेश जारी किए हैं. बता दें कि सोमवार को दोपहर बाद उपमंडल के कई क्षेत्रों में हुई ओलावृष्टि और मूसलाधार बारिश से परलोग पंचायत के कई नालों में बाढ़ आ गई. जिस कारण बरोडा नाला में आई भीषण बाढ़ से परलोग को अन्य क्षेत्रों से जोड़ने वाली मुख्य सड़क 50 मीटर तक पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई. जिसके बाद से इस सड़क मार्ग पर वाहनों की आवाजाही बंद पड़ी है.

वीडियो.

सड़क को जल्द खोलने के निर्देश

एसडीएम सुरेंद्र ठाकुर ने बताया कि परलोग पंचायत का निरीक्षण किया गया. इस दौरान बरोडा नाले में आई बाढ़ से क्षतिग्रस्त हुई सड़क सहित पेयजल योजनाओं का जायजा लिया गया. उन्होंने कहा कि पीडब्ल्यूडी को सड़क जल्द खोलने के निर्देश दिए गए हैं. जल शक्ति विभाग को पेयजल योजनाओं की जल्द रिपेयर करने को कहा गया है.

ये भी पढ़ें: बेमौसम बारिश व ओलावृष्टि ने बढ़ाई बागवानों की मुश्किलें, करीब 254.3 करोड़ रुपये का नुकसान

ABOUT THE AUTHOR

...view details