शिमला: बीजेपी का देश भर में वर्चुअल रैलियों का दौर जारी है. हिमाचल में भी चारों संसदीय क्षेत्रों में वर्चुअल रैलियों का शेड्यूल तय है. शिमला संसदीय सीट पर पहली वर्चुअल रैली हो चुकी है. इस रैली को केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने संबोधित किया था. अब तीन संसदीय क्षेत्रों में ये रैलियां होना बाकी है.
शिमला के बाद दूसरी वर्चुअल रैली कांगड़ा संसदीय क्षेत्र की 15 जून को तय हो चुकी है. इस रैली में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के साथ केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी मुख्य वक्ता के रूप में रहेंगी.
क्या होती है वर्चुअल रैली
कोरोना के कारण रैलियों का अंदाज भी बदल गया है. कोरोना काल में भीड़ जुटाने पर पाबंदी है. ऐसे में अब पार्टियां लोगों तक अपनी बात पहुंचाने के लिए सोशल मीडिया का सहारा ले रही हैं. सोशल मीडिया पर वर्चुअल रैलियां की जा रही हैं. यू-ट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम और दूसरे एप्प के जरिए ये रैलियां की जाती हैं. एक नेता रियल टाइम में लोगों को संबोधित करता है. इसमें एकतरफा संवाद होता है.
इसके जरिए आम रैली के दौरान जुटने वाली भीड़ से बचना संभव है. लोग अलग अलग स्थानों पर घर बैठे ही रियल टाइम में इन रैलियों में भाग ले सकते हैं. वर्चुअल रैली को वीडियो, ग्राफिक्स और पोल के जरिये ज्यादा असरदार बनाया जाता है. राजनैतिक दल अलग थीम या विषय पर फोकस करके पूरी रूप रेखा तैयार करते हैं.
कोरोनाकाल में कई बदलाव हुए हैं. अब आने वाले समय में इन वर्चुअल रैलियों का भविष्य तय होगा. आने वाले समय में इन रैलियों के टीवी पर भी प्रसारित होने की अटकलें विशेषज्ञ लगा रहे हैं.
पढ़ें:बीजेपी में फूटे गुटबाजी के 'ज्वालामुखी', विधायक रमेश धवाला ने कही ये बात