मंडी:विकासखंड सदर के तहत पढ़ने वाली ग्राम पंचायत नाग धार के गांव डयोड के बाशिंदों ने फोरलेन निर्माण कार्य में जुटी कंपनी पर वन भूमि पर अवैध रूप से डंपिंग करने के आरोप लगाए हैं. नागधार पंचायत के लोगों का कहना है कि गांव डयोड व श्मशान घाट घराटनाला में फोरलेन निर्माण कार्य में जुटी कंपनी के द्वारा अवैध डंपिंग की जा रही है और डंपिंग साइट से उड़ने वाली धूल मिट्टी से उन्हें परेशानियां झेलनी पड़ रही हैं.
शनिवार को ग्राम पंचायत नागधार का एक प्रतिनिधिमंडल उपायुक्त मंडी ऋग्वेद ठाकुर से मिला और उनकी पंचायत में अवैध रूप से हो रही डंपिंग को बंद करवाने की मांग की. ग्रामीणों का कहना है कि फोरलेन निर्माण कार्य में लगी कंपनी के द्वारा वन विभाग की भूमि पर रोजाना दर्जनों ट्रकों के हिसाब से अवैध डंपिंग की जा रही है जिस पर जिला प्रशासन भी कोई कार्यवाही नहीं कर रहा है.