सरकाघाट/मंडी: हिमाचल प्रदेश में रूक-रूक कर हो रही तेज बारिश ने अब मुसीबत का रूप धारण कर लिया है. पहाड़ी क्षेत्रों में नदी नाले उफान पर आ गए हैं. वहीं, सोमवार को सरकाघाट से मसेरन रोड में चम्यार के पास भारी लैंड स्लाइड होने से सड़क पूरी तरह से बंद हो गई हैं.
भारी बारिश के कारण इस स्थान पर करीब एक किलोमीटर तक लैंड स्लाइडिंग हुई है. जगह-जगह सड़कों पर बड़े बड़े पत्थर, चट्टानें और मलबा गिरा हुआ है. यह रोड पूरी तरह से मलबे की चपेट में आ गया है और इस पर वाहनों की आवाजाही पूरी तरह से बंद पड़ी हैं.
वहीं, रोड पर कई जगहों पर बड़े-बड़े पेड़ गिर जाने से लोक निर्माण विभाग के लिए रोड को बहाल करना बहुत ही कठिन हो गया है. हालांकि विभाग के अधिकारियों का कहना है कि बारिश बंद होने पर जल्द ही रोड को बहाल करने का काम शुरू कर दिया जाएगा.