हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

राष्ट्रीय अध्यक्ष पर लाठीचार्ज के खिलाफ प्रदर्शन, NSUI ने मंडी के बल्लभ कॉलेज में दिया धरना

छात्र संगठन एनएसयूआई ने प्रदेश सरकार से बीएड की फीस में की गई बढ़ोतरी को वापस लेने की मांग उठाई है. इसके साथ ही छात्र संगठन ने कॉलेज प्रधानाचार्य के माध्यम से अपनी मांगों से संबधित एक पत्र भी सरकार को भेजा.

National President Neeraj Kundan
राष्ट्रीय अध्यक्ष नीरज कुंदन पर लाठीचार्ज के खिलाफ प्रदर्शन

By

Published : Dec 14, 2019, 9:03 PM IST

मंडी: दिल्ली में छात्र अधिकार रैली के दौरान एनएसयूआई के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीरज कुंदन व अन्य कार्यकर्ताओं पर पुलिस द्वारा लाठीचार्ज करने के खिलाफ मंडी में एनएसयूआई ने धरना प्रदर्शन किया. इस विरोध प्रदर्शन के दौरान एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं ने केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.

इसके साथ ही छात्र संगठन ने प्रदेश के कॉलेज में बढ़ती फीस और बढ़ते नशे के इस्तेमाल व कारोबार के लिए भी प्रदेश सरकार को सावधान किया.छात्र संगठन एनएसयूआई ने प्रदेश सरकार से बीएड की फीस में की गई बढ़ोतरी को वापस लेने की मांग उठाई है. इसके साथ ही छात्र संगठन ने कॉलेज प्रधानाचार्य के माध्यम से अपनी मांगों से संबधित एक पत्र भी सरकार को भेजा.

वीडियो.

संगठन का आरोप है कि केंद्र व प्रदेश सरकारें लागातार छात्र विरोधी फैसले ले रही है. छात्रों ने कहा कि अगर मुद्दों पर विचार विमर्श नहीं किया गया तो प्रदेशभर में उग्र आंदोलन किया जाएगा. बता दें कि धरने की अगुवाई जिला अध्यक्ष सिद्धांत कश्यप द्वारा की गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details