हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

कर्फ्यू में राजस्थान से सुंदरनगर पहुंच गया मार्बल से भरा ट्रक, सवालों के घेरे में पुलिस

लॉकडाउन के दौरान सुंदरनगर पुलिस ने कोटास्टोन से भरा ट्रक पकड़ा है. प्रदेश पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल उठे रहे हैं कि आखिर राजस्थान से सुंदरनगर मार्बल से भरा ट्रक कैसे पहुंच गया. पुलिस ने ट्रक के चालक व परिचालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और दोनों को क्वारंटाइन होम सलापड़ भेजा दिया है.

sundernagar police truck curfew
लॉकडाउन के दौरान सुंदरनगर पुलिस ने कोटास्टोन से भरा ट्रक पकड़ा

By

Published : Apr 8, 2020, 5:06 PM IST

सुदंरनगरःदेशभर में कोरोना वायरस के चलते कर्फ्यू के दौरान हिमाचल प्रदेश पुलिस की एक बड़ी लापरवाही देखने को मिली है. जहां प्रदेश पुलिस लगातार दावे कर रही है कि प्रदेश की सभी सीमाओं पर पुलिस बल तैनात है तो वहीं, रातों-रात एक मार्बल सिस्ट से भरा ट्रक सुंदरनगर पहुंच गया. ऐसे में प्रदेश पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल उठ रहे हैं.

मामला वुधवार सुबह का है जब सुंदरनगर पुलिस ने नेशनल हाईवे-21 पर विश्राम गृह चौक पर ट्रक पकड़ लिया. जानकारी के अनुसार 19 मार्च को पंजाब का एक ट्रक नंबर पीबी-65ए-8095 राज्यस्थान के कोटा से मार्बल भरकर सुंदरनगर के धनोटू में डिलीवरी देने के लिए निकला था.

वीडियो.

इसके बाद देश में कोरोना महामारी को लेकर लॉकडाउन होने से बीच रास्ते में ही फंस गया. वहीं, ट्रक पिछले कल चंडीगढ़ से सुंदरनगर की ओर निकला था और डिलीवरी देने वाले स्थान धनोटू से मात्र 3 किलोमीटर पीछे ही सुंदरनगर पुलिस के जवानों की चौकसी के कारण दबोच लिया गया.

आरोपियों की शिनाख्त पृथ्वी सिंह पुत्र जियाराम निवासी रायपुर रानी जिला पंचकूला और संतोष कुमार पुत्र गिरधारी लाल निवासी बेहरन तहसील नादौन जिला हमीरपुर के तौर पर हुई है. दोनों आरोपियों की ट्रैवल हिस्ट्री चंडीगढ़ से आने को लेकर होने के कारण प्रशासन द्वारा स्थापित क्वारंटाइन होम सलापड़ भेज दिया गया है.

लॉकडाउन के दौरान सुंदरनगर पुलिस ने कोटा स्टोन से भरा ट्रक पकड़ा

हैरानी की बात यह है कि हिमाचल प्रदेश की सीमा से सुंदरनगर तक के लगभग 90 किलोमीटर की दूरी में दर्जनों नाकाबंदी को पार कर इस ट्रक के सुंदरनगर पहुंचने से प्रदेश पुलिस की कार्यप्रणाली पर एक बड़ा प्रश्नचिन्ह खड़ा कर दिया है.

विभिन्न नाकों पर मौजूद पुलिस ने अपनी ड्यूटी लापरवाही से निभाते हुए वाहनों की चेकिंग किए बगैर मात्र एंट्री कर अपनी निहित डयूटी से इतिश्री कर दी गई. मामले की पुष्टि डीएसपी सुंदरनगर गुरबचन सिंह रणौत ने की है.

पढ़ेंःराजस्थान में शहीद हुआ कुल्लू का 1 और जवान, पीछे छोड़ गया पत्नी और एक 6 माह का मासूम

ABOUT THE AUTHOR

...view details