मंडी: पधर क्षेत्र के चमाह में गेहूं के खेतों में 1300 अफीम पौधे बरामद हुए हुए हैं. कोरोना वायरस को लेकर गश्त के दौरान पटवारी को दो खेतों में अफीम के पौधे मिले. पटवारी की शिकायत पर पधर पुलिस ने तीन लोगों के खिलाफ NDPS एक्ट के तहत केस दर्ज किया है. पुलिस मामले में छानबीन कर रही है.
जानकारी के मुताबिक सोमवार को पटवारी विमला देवी पटवार वृत पधर कोरोना वारयस के मद्देनजर SDM की टीम के साथ मुहाल बसेहड़ में गश्त करते हुए आए थे. करीब 7 बजे शाम मुहाल बसेहड़/535 के गांव चमाह के जंगल पहुंचे तो साथ लगते 2 खेतों में करीब 12-13 सौ पौधे उगे हुए फूलदार व डोडे मिले.