मंडी: देश सहित हिमाचल प्रदेश में प्याज की कीमत में आई भारी बढ़ौतरी ने उपभोक्ताओं के आंसू निकालने शुरू कर दिए हैं. प्याज के दाम बढ़ने से गृहणियों की रसोई से प्याज गायब होने लगा है. पिछले कुछ दिनों में प्याज के होलसेल व रिटेल के दाम में अचानक से भारी उछाल देखने को मिला है.
प्याज के दाम में हुई बढ़ोतरी ने व्यापारियों की कमर तो तोड़ ही दी है, लेकिन आम जनता ने भी अब प्याज से थोड़ी दूरी बनाना शुरू कर दी है. आलम यह है कि सब्जी और सलाद से खाने का स्वाद बढ़ाने वाला प्याज अब बिना काटे ही गृहणियों को रुला रहा है.
प्याज के बढ़ रहे दामों को लेकर ईटीवी संवाददाता नितेश सैनी ने सुंदरनगर की धनोटू सब्जी मंडी जाकर पड़ताल की. शनिवार को सब्जी मंडी में ही प्याज का थोक मूल्य 60 से 70 रुपये प्रति किलोग्राम रहा. वहीं, रिटेल मार्केट में प्याज के दाम 80 से 90 रुपये प्रति किलोग्राम तक पहुंच गए हैं. प्याज के दामों में हुई बढ़ोतरी का सीधा असर सब्जी मंडी के सभी व्यापारियों व उपभोक्ताओं पर देखने को मिल रहा है.