हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

मंडी में नाले में गिरी कार, एक व्यक्ति की मौत

मंडी जिले के पंडोह में सोमवार को एक दर्दनाक सड़क हादसा सामने (road accident in mandi)आया. ग्राम पंचायत स्योग में एक कार के नाले में गिरने से एक व्यक्ति की मौत हो (death in road accident in mandi)गई. घटना दोपहर करीब 1 बजे की है.

By

Published : Mar 7, 2022, 6:36 PM IST

death in road accident in mandi
मंडी में नाले में गिरी कार

मंडी:पंडोह में सोमवार को एक दर्दनाक सड़क हादसा सामने (road accident in mandi)आया. ग्राम पंचायत स्योग में एक कार के नाले में गिरने से एक व्यक्ति की मौत हो (death in road accident in mandi)गई. घटना दोपहर करीब 1 बजे की है. मिली जानकारी के अनुसार राष्टीय उच्च मार्ग कुल्लू मंडी पर पंहोड में एक अल्टो कार नंबर एच् पी 33 ई 5697 नाले में जा गिरी. जिससे कार में सवार मंडी निवासी योग राज उम्र 55 वर्ष की अस्पताल ले जाते वक्त रास्ते में मौत हो गई. पंडोह पुलिस चौकी प्रभारी नायरण ठाकुर ने टीम के साथ मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

स्थानीय लोगों के अनुसार इस स्थान पर महीने में कोई न कोई हादसा जरूर होता है. पुल की एक तरफ रेलिंग न होना हादसे का सबसे बड़ा कारण है. लोगों का कहना है कि अगर रेलिंग होती तो शायद व्यक्ति की मौत न होती. फ़ॉरलेन के काम की बजह से यह सारी समस्या का सामना लोगों को करना पड़ रहा है. कंपनी और प्रशासन का इस और कोई ध्यान नहीं है. स्थानीय पंचायत प्रधान बीना महंत व बीडीसी सदस्य खेम चंद ने लोक निर्माण विभाग से इस पुल पर रेलिंग लगाने की मांग की. वहीं, पुलिस अधीक्षक मंडी शालिनी अग्निहोत्री ने मामले की पुष्टि की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details