मंडी:मंगलवार को जोगिंदर नगर परिषद के अध्यक्ष व उपाध्यक्ष के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पारित हो (No-confidence motion passed in Joginder Nagar MC ) गया. दोनों कांग्रेस समर्थित थे. उपमंडल अधिकारी नागरिक कार्यालय में सारी प्रक्रिया हुई. विशेष बैठक में अध्यक्ष उपाध्यक्ष के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पारित हुआ, जिसके लिये मत पत्र प्रक्रिया अपनाई गई. दोनों के खिलाफ चार- चार मत पड़े. अध्यक्ष और उपाध्यक्ष अपने पद पर मात्र एक साल ही रह पाए. वार्ड नंबर-1 से जीती ममता कपूर अध्यक्ष थीं, वहीं, वार्ड नंबर 6 से जीते अजय धरवाल उपाध्यक्ष के पद पर एक साल तक (Joginder Nagar MC President and Vice President post vacant) आसीन रहे.
सात वार्डों की जोगिंदर नगर परिषद में चार पार्षदों की तरफ से अविश्वास प्रस्ताव लाया गया, जिसमें वार्ड नंबर-2 से राजीव कुमार, वार्ड नंबर- तीन से प्रेरणा ज्योति, वार्ड नंबर- चार से शीखा और वार्ड नंबर- पांच से प्यार चंद शामिल रहे. इस बारे में उपमंडल अधिकारी नागरिक विशाल शर्मा ने बताया कि उनके कार्यालय में नगर परिषद पार्षदों की विशेष बैठक बुलाई गई थी. जिसमें नगर परिषद जोगिंदर नगर के अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पारित किया गया.