हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

जोगिंदर नगर परिषद अध्यक्ष पद खाली, उपाध्यक्ष के खिलाफ भी हुआ अविश्वास प्रस्ताव पारित

मंगलवार को जोगिंदर नगर परिषद के अध्यक्ष व उपाध्यक्ष के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पारित हो (No-confidence motion passed in Joginder Nagar MC ) गया. उपमंडल अधिकारी नागरिक कार्यालय में सारी प्रक्रिया हुई. विशेष बैठक में अध्यक्ष उपाध्यक्ष के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पारित हुआ, जिसके लिये मत पत्र प्रक्रिया अपनाई गई. दोनों के खिलाफ चार-चार मत पड़े. अध्यक्ष और उपाध्यक्ष अपने पद पर मात्र एक साल ही रह पाए. वार्ड नंबर 1 से जीती ममता कपूर जो अध्यक्ष के थी. वहीं, वार्ड नंबर 6 से जीते अजय धरवाल उपाध्यक्ष के पद पर एक साल तक (Joginder Nagar MC President and Vice President post vacant) आसीन रहे.

No-confidence motion passed in Joginder Nagar MC
जोगिंदर नगर परिषद अध्यक्ष पद खाली

By

Published : Feb 15, 2022, 6:30 PM IST

Updated : Feb 16, 2022, 10:30 AM IST

मंडी:मंगलवार को जोगिंदर नगर परिषद के अध्यक्ष व उपाध्यक्ष के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पारित हो (No-confidence motion passed in Joginder Nagar MC ) गया. दोनों कांग्रेस समर्थित थे. उपमंडल अधिकारी नागरिक कार्यालय में सारी प्रक्रिया हुई. विशेष बैठक में अध्यक्ष उपाध्यक्ष के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पारित हुआ, जिसके लिये मत पत्र प्रक्रिया अपनाई गई. दोनों के खिलाफ चार- चार मत पड़े. अध्यक्ष और उपाध्यक्ष अपने पद पर मात्र एक साल ही रह पाए. वार्ड नंबर-1 से जीती ममता कपूर अध्यक्ष थीं, वहीं, वार्ड नंबर 6 से जीते अजय धरवाल उपाध्यक्ष के पद पर एक साल तक (Joginder Nagar MC President and Vice President post vacant) आसीन रहे.

सात वार्डों की जोगिंदर नगर परिषद में चार पार्षदों की तरफ से अविश्वास प्रस्ताव लाया गया, जिसमें वार्ड नंबर-2 से राजीव कुमार, वार्ड नंबर- तीन से प्रेरणा ज्योति, वार्ड नंबर- चार से शीखा और वार्ड नंबर- पांच से प्यार चंद शामिल रहे. इस बारे में उपमंडल अधिकारी नागरिक विशाल ​शर्मा ने बताया कि उनके कार्यालय में नगर परिषद पार्षदों की विशेष बैठक बुलाई गई थी. जिसमें नगर परिषद जोगिंदर नगर के अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पारित किया गया.

वीडियो

उन्होंने बताया कि अविश्वास प्रस्ताव पारित होने के बाद नगर परिषद जोगिंदर नगर के अध्यक्ष और उपाध्यक्ष सीट खाली हो गई. आगामी कार्रवाई जिलाधीश के आदेशों के बाद पूरी होगी. बता दें कि जिला मंडी में 7 शहरी निकाय, जिनमें चार नगर परिषदों में नेरचौक, सुंदरनगर, सरकाघाट जोगिंदर नगर परिषद, दो नगर पंचायतें में करसोग, रिवालसर व एक नगर निगम मंडी शामिल है.

ये भी पढ़ें:शिमला में एबीवीपी का प्रदर्शन, तमीलनाडु सरकार का इसलिए फूंका पुतला

Last Updated : Feb 16, 2022, 10:30 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details