सुंदरनगर: सुकेत वन मंडल द्वारा अंतरराष्ट्रीय जंगल दिवस के मौके पर महामाया मंदिर के समीप स्थित सुंदरवन में कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस मौके पर विधायक राकेश जम्वाल ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की.
जंगलों में आग की घटनाएं रोकने के लिए स्थानीय लोगों के सहयोग की जरुरत
कार्यक्रम में जंगलों में आगजनी की घटनाओं को रोकने के लिए वन मंडल के माध्यम से विभिन्न कार्य कर रहे लोगों को संबोधित करते हुए राकेश जम्वाल ने कहा कि जंगलों में आग की घटनाएं बिना स्थानीय लोगों के सहयोग से नहीं रोकी जा सकती हैं. ऐसे मामलों की रोकथाम के लिए लोगों को वन विभाग के साथ पूरा सहयोग करना चाहिए.