सुदंरनगरःकोरोना महामारी के चलते विश्व भर के लोग इस समय परेशान हैं. विश्व के 90 से ज्यादा देशों में लॉकडाउन घोषित किया गया है. कोरोना के चलते हर जरूरतमंद को सरकार और प्रशासन द्वारा खाना मुहैया करवाया जा रहा है.
सरकार और प्रशासन की इतनी कोशिशों के बावजूद समाज में कुछ ऐसे लोग हैं जो कोरोना वायरस को गंभीरता से नहीं ले रहे हैं. ऐसा ही एक मामला शनिवार को सुंदरनगर में देखने को मिला जहां सुंदरनगर प्रशासन प्रवासियों को घर द्वार राशन मुहैया करवा रहा है, लेकिन उसके बावजूद भी प्रवासी लोग भीख मांगने से पीछे नहीं हट रहे हैं.
प्रवासी भीख मांगने के चक्कर में लोगों के घर-घर पहुंच रहे हैं. जिसकी वजह से कोरोना संक्रमण फैलने का खतरा बढ़ चूका है और लोग डर के साए में जीने को मजबूर हैं. नगर परिषद के सुंदरनगर के वार्ड नंबर-10 के रोपा में शनिवार सुबह एक प्रवासी लोगों के घर के बाहर भीख मांग रहा था, लेकिन जैसे ही लोगों को इस बारे में पता चला तो उसे वहां से भगा दिया.