हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

मनरेगा मजदूर पर पत्थर गिरने से टांग फ्रेक्चर, 2 घंटे का सफर कर पालकी में बैठाकर सड़क तक पहुंचाया

उपमंडल धर्मपुर के तहत उपतहसील टिहरा के अंतर्गत तनिहार पंचयात के टिक्कर ग्राम में चल रहे मनरेगा काम में अचानक ऊपर से एक बहुत बड़ा नुकीला पत्थर मनरेगा मजदूर देशराज (बबलू ) 47 की टांग पर आ गिरा और मजदूर की बांई टांग टूट गई. ग्रामीणों ने सड़क सुविधा न होने पर उसे पालकी में बैठाकर करीब 2 घंटे बाद मुख्य सड़क तक पहुंचाया.

leg-fracture-due-to-stone-fall-on-laborer-in-mandi
फोटो

By

Published : May 19, 2021, 10:41 PM IST

धर्मपुर/मंडीःउपमंडल धर्मपुर के तहत उपतहसील टिहरा के अंतर्गत तनिहार पंचयात के टिक्कर ग्राम में चल रहे मनरेगा कार्य में अचानक ऊपर से एक बहुत बड़ा नुकीला पत्थर मनरेगा मजदूर देशराज (बबलू ) की टांग पर आ गिरा और मजदूर की बांई टांग टूट गई. मौके पर मौजूद महिलाओं ने बड़ी मुश्किल से मजदूर को वहां से बाहर निकाला और शोर मचाया.

तभी पास के गांव के कुछ लोग मौके पर गए तो देखा कि बबलू दर्द से बेहाल था. ग्रामीणों ने सड़क सुविधा न होने पर उसे पालकी में बैठाकर करीब 2 घंटे बाद मुख्य सड़क तक पहुंचाया. ग्रामीणों ने बताया कि यदि गांव में सड़क सुविधा होती तो दुर्घटना ग्रस्त व्यक्ति को शीघ्र अस्पताल ले जाया सकता था.

डेढ़ घंटे 108 एंबुलेंस का करना पड़ा इंतजार

लोगों ने कहा कि सड़क पर आने के बाद करीब डेढ़ घंटे तक 108 एंबुलेंस का इंतजार करना पड़ा. एंबुलेंस आने के बाद दुर्घटना ग्रस्त व्यक्ति को मेडिकल कॉलेज हमीरपुर लाया गया. वहीं, डॉ. राहुल से बात करने पर बताया कि दुर्घटना ग्रस्त व्यक्ति की टांग का ऑपरेशन होगा.

उधर, तनिहार पंचयात के उपप्रधान पवन स्टालिन से बात करने पर उन्होंने ने बताया कि मनरेगा नियमानुसार दुर्घटना का शिकार व्यक्ति को सभी लाभ मुहैया करवाये जाएंगे.

ये भी पढ़ें-हरियाणा पुलिस की गिरफ्त में आए आरोपी का बड़ा खुलासा, बोला: हिमाचल के बद्दी में है नकली रेमडेसिविर की फैक्टरी

ABOUT THE AUTHOR

...view details