मंडी: नगर निगम के चुनाव को लेकर कांग्रेस पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष कुलदीप राठौर भी चुनावी मैदान में कूद गए हैं. सोमवार को मंडी पहुंचे कुलदीप सिंह राठौर का कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा जहां भव्य स्वागत किया गया, वहीं कांग्रेस पार्टी की गुटबाजी भी देखने को मिली.
चंपा ठाकुर के पक्ष में ज्यादा नारेबाजी
इस मौके पर कांग्रेस पार्टी कुलदीप सिंह राठौड़ के स्वागत के लिए कई धड़ों में बंटी हुई नजर आई. वहीं, प्रदेश अध्यक्ष के स्वागत के समय कुलदीप सिंह राठौर के पक्ष में कम और चंपा ठाकुर के पक्ष में अधिक नारेबाजी देखने को मिली. सदर विधानसभा क्षेत्र से पूर्व प्रत्याशी चंपा ठाकुर ने अपने समर्थकों से अपने पक्ष में नारेबाजी करवाकर आगामी विधानसभा चुनाव के लिए टिकट की दावेदारी भी जता दी है.