हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

सत्ती के बयान पर पहली बार बोले CM जयराम, नेताओं को मर्यादा में रहकर टिप्पणी करने की नसीहत

उन्होंने कहा कि सतपाल सिंह सत्ती ने पहले ही मंच से अपनी भावनाओं को साफ कर दिया था. उन्होंने फेसबुक पोस्ट को पढ़ा. फिर भी यदि किसी की भावनाएं आहत हुई हैं तो उनका भी सम्मान करना चाहिए.

सीएम जयराम ठाकुर और सतपाल सत्ती

By

Published : Apr 17, 2019, 5:47 PM IST

मंडीः भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सतपाल सिंह सत्ती की विवादित टिप्पणी पर सीएम जयराम ठाकुर ने कहा कि अमर्यादित भाषा पर परहेज रखने की सभी को जरूरत है. किसी की भावनाओं को आहत करना मकसद नहीं है. उन्होंने दोनों दलों के नेताओं को नसीहत देते हुए कहा कि मंच से मर्यादा में रहकर ही टिप्पणी की जानी चाहिए. द्रंग विधानसभा के शिवाबदार में जनसभा को संबोधित करने के बाद सीएम ने मीडिया से बातचीत की.

सीएम जयराम ठाकुर और सतपाल सत्ती

उन्होंने कहा कि सतपाल सिंह सत्ती ने पहले ही मंच से अपनी भावनाओं को साफ कर दिया था. उन्होंने फेसबुक पोस्ट को पढ़ा. फिर भी यदि किसी की भावनाएं आहत हुई हैं तो उनका भी सम्मान करना चाहिए. उन्होंने कहा कि इस संदर्भ में चुनाव आयोग ने जो कार्रवाई उचित समझी वो की है. आयोग का नोटिस मिला है, जिसका पार्टी जवाब दे रही है.

सीएम ने कहा कि आने वाले समय पर इन सब पर परहेज की आवश्यकता है. हमारी ही पार्टी को नहीं, दूसरी पार्टी को भी जरूरत है. उन्होंने कहा कि धार्मिक व सामाजिक संगठनों की कार्यप्रणाली को लेकर हमारा सम्मान है. किसी की भावनाओं को ठेस पहुंचाना मकसद नहीं है.

पूर्व मंत्री व विधायक अनिल शर्मा को लेकर अनिल शर्मा के बारे में कुछ भी कहने से इनकार किया. उन्होंने कहा कि मामले में जो बातें होनी थी वह हो चुकी हैं. अब इस पर अधिक कुछ कहना नहीं है. उन्होंने कहा कि चुनावी प्रचार चल रहा है, ऐसे में चुनावी प्रचार के बीच बाकी चीजों का महत्व नहीं है.

सीएम जयराम ठाकुर

बता दें कि भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सतपाल सिंह सत्ती की विवादित टिप्पणी का प्रदेश भर में कांग्रेस विरोध कर रही है और माफी की मांग की जा रही है. मामले में चुनाव आयोग ने भी सत्ती को नोटिस थमाया है. कांग्रेस ने सत्ती के पुतले जलाकर भी विरोध जताया है. इस बीच सीएम जयराम ठाकुर ने सभी दलों के नेताओं को अमर्यादित भाषा से बचने की सलाह दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details