हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

सीएम का अग्निहोत्री पर पलटवार, 'मैं जयराम हूं मुझे वीरभद्र बनने की आवश्यकता नहीं'

मुकेश अग्निहोत्री को छाटे कद का नेता बताते हुए सीएम ने कहा कि छोटे कद का नेता ऐसी परिस्थितियों में ऐसी बाते करते रहते हैं. उन्होंने कहा कि मेरा समर्थन विधायक दल ने किया है और साथ ही पीएम नरेंद्र मोदी और राष्ट्रीय अध्यक्ष ने उन्हें सीएम बनाया है.

वीरभद्र सिंह और मुकेश अग्निहोत्री

By

Published : May 4, 2019, 10:25 PM IST

मंडीः मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने मंडी में पत्रकार वार्ता के दौरान मुकेश अग्निहोत्री पर जमकर जुबानी हमला बोला. उन्होंने कहा कि अग्निहोत्री मुझे वीरभद्र के बराबर बनाने की आवश्यकता क्यों कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि वो जयराम हैं और उन्हें वीरभद्र बनने की आवश्यकता नहीं है.

वीरभद्र सिंह और मुकेश अग्निहोत्री

सीएम ने कहा कि मुकेश अग्निहोत्री कांग्रेस में स्वीकार्य नेता नहीं हो पा रहे हैं. उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी में बहुत बड़ा विघटन होने वाला है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस के लोगों ने भी यही कहा है कि अग्निहोत्री को इस पद से हटाकर ही दम लेंगे, क्योंकि उनके पास विधायक दल तक का समर्थन नहीं है. उनका एकमात्र साथ देने वाले नेता वीरभद्र सिंह भी अपने निर्णय पर पुनः विचार करने को विवश हो गए हैं.

पढ़ेंः वीरू ने जय पर जमकर बरसाए शोले! पूर्व सीएम ने मुख्यमंत्री को बताया सत्ता के नशे में चूर

मुकेश अग्निहोत्री को छाटे कद का नेता बताते हुए सीएम ने कहा कि छोटे कद का नेता ऐसी परिस्थितियों में ऐसी बाते करते रहते हैं. उन्होंने कहा कि हर दिन मुकेश बताते रहते हैं कि ऐसा होगा वैसा होगा. उन्होंने कहा कि मेरा समर्थन विधायक दल ने किया है और साथ ही पीएम नरेंद्र मोदी और राष्ट्रीय अध्यक्ष ने उन्हें सीएम बनाया है. उन्होंने कहा कि मुकेश अग्निहोत्री की पार्टी से कब छुट्टी हो जाए उन्हें इस बात का भी पता नहीं चलेगा.

सीएम जयराम ठाकुर ने कहा कि मुकेश अग्निहोत्री हिमाचल की संस्कृति के साथ सरोकार नहीं है. मुकेश पंजाब प्रभावित राजनीति करते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details