हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

फसलों को बचाने के लिए हो रहा गैरकानूनी उपकरणों का इस्तेमाल, सुंदरनगर थाना में दर्ज हुआ मामला

किसान खेतों में फसलों को बचाने के लिए कर रहे गैरकानूनी उपकरणों का इस्तेमाल. सुंदरनगर में एक मामला र्दज हुआ है जिसमें अज्ञात शख्स के खिलाफ गैरकानूनी उपकरणों के इस्तेमाल के आरोप लगे हैं.

अनिल कुमार, शिकायतकर्ता

By

Published : Oct 19, 2019, 9:26 PM IST

सुंदनगर: प्रदेश में जंगली जानवारों की वजह से हर साल किसानों की हजारों बीघा जमीन पर बोई हुई फसल को नुकसान पहुंचता है. फसलों को बचाने के लिए किसान खेतों में कई प्रकार के गैरकानूनी उपकरणों का इस्तेमाल करते हैं, जिसकी जद्द में कई बार इंसानी जिंदगियां भी आ जाती हैं.

ताजाघटनाक्रम में सुंदरनगर उपमंडल के बटवाड़ा में नरेश कुमार नामक युवक ने इसकी शिकायत पुलिस में करवाई है और इसे अन्य लोगों के लिए खतरा बताया है. शिकायतकर्ता नरेश ने कहा कि वह गांव के रास्ते पैदल जा रहा था और रास्ते में खेत के किनारे एक कड़ाकी लगा रखी थी, जिसकी जद्द में आने से वो बाल-बाल बच गया.

वीडियो.

ऐसे में नरेश कुमार ने आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है. मामले में डीएसपी सुंदरनगर गुरबचन सिंह ने कहा कि शिकायतकर्ता नरेश कुमार ने जानवरों को पकड़ने में लाई जाने वाली कड़ाकी को रास्ते पर लगाने की शिकायत थाना सुंदरनगर में दी है. उन्होंने कहा कि मामले में जांच कर आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details