हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

रेडीमेड शोरूम में लगी आग, 10 लाख का माल खाक

बीएसएल थाना पुलिस ने शिकायत दर्ज कर घटना की जांच शुरु कर दी है. जानकारी के अनुसार ललित चंदेल पुत्र परस राम आचार्य ने बीएसएल थाना में दर्ज कराई अपनी प्राथमिकी में कहा है कि वह 2014 से धनोटू में रेडिमेड व जूतों का शोरुम चला रहा है.

By

Published : Jun 4, 2019, 8:09 AM IST

Fire in readymade showroom at mandi

मंडीः सुंदरनगर उपमंडल के धनोटू में रेडिमेड के शोरूम में आगजनी की घटना में करीब 10 लाख का सामान जल कर राख हो गया है. आगजनी का कारण शॉट सर्किट होना बताया जा रहा है. बीएसएल थाना पुलिस ने शिकायत दर्ज कर घटना की जांच शुरु कर दी है.

जानकारी के अनुसार ललित चंदेल पुत्र परस राम आचार्य ने बीएसएल थाना में दर्ज कराई अपनी प्राथमिकी में कहा है कि वह 2014 से धनोटू में रेडिमेड व जूतों का शोरुम चला रहा है. जो उसकी अपने भवन की दूसरी मंजिल पर स्थित है.

गत रात करीब 12 बजे उसके भवन की तीसरी मंजिल पर रहने वाले किरायेदार का फोन आया कि उसके शोरूम के शटर से धुंआ निकल रहा है. जिस पर वह तुरंत शोरूम पहुंचा, जब किसी तरह शटर खोला तो पाया कि अंदर आग की लपटें हर तरफ फैली हुई है. जिसके बाद उसने बीएसएल की दमकल को इस बारे सूचित किया, लेकिन जब तक दमकल कर्मी आग बुझाने के लिए मौके पर पहुंचे तब तक अंदर रखा रेडिमेड व जूतें इत्यादि पूरी तरह से जल कर राख हो चुके थे.

उन्होंने बताया कि आगजनी की इस घटना में करीब 7 लाख का सामान और तीन लाख के करीब की फिटिंग जल गई है. थाना प्रभारी कमलकांत ने बताया कि ये शॉट सर्किट के कारण आगजनी होने का मामला है.

पुलिस ने शिकायत दर्ज कर आगजनी की इस घटना की जांच शुरु कर दी है. उधर, तहसीलदार उमेश शर्मा ने बताया सूचना मिलने पर हल्का पटवारी से मौका का दौरा कर आगजनी से हुए नुकसान की रिपोर्ट तलब की गई है. उन्होंने कारोबारी को नियमानुसार हर प्रकार की मदद के बारे में आश्वस्त किया है.

पढ़ेंः सिरे नहीं चढ़ पा रहा प्रदेश के स्कूलों में बायोमेट्रिक मशीनें लगाने का प्रस्ताव, विभाग बता रहा ये वजह

ABOUT THE AUTHOR

...view details