हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

सुंदरनगर में दो महिलाओं के बीच मारपीट, क्रॉस FIR दर्ज कर जांच में जुटी पुलिस

सुंदरनगर में दिन दहाड़े महिलाओं के बीच मारपीट का मामला सामने आया है. पीड़ित महिला को पुलिस ने अस्पताल में भर्ती करवा कर महिला का बयान दर्ज कर लिया है.

सुंदरनगर में दो महिलाओं के बीच मारपीट

By

Published : Oct 9, 2019, 5:35 PM IST

सुंदरनगर: मंडी जिला के सुंदरनगर में बुधवार को हिमाचल डेंटल कॉलेज के पास दो महिलाएं आपस में भीड़ गईं, जिसमें एक महिला ने दूसरी महिला पर हमला कर उसे बुरी तरह से घायल कर दिया.

बता दें कि घटना स्थल पर मौजूद लोगों ने पुलिस को इस घटना के बारे में सूचित किया. स्थानीय लोगों का आरोप है कि पुलिस सूचना मिलने के करीब एक घंटे बाद घटना स्थल पर पहुंची. जिसके बाद पीड़ित महिला को सिविल अस्पताल सुंदरनगर में भर्ती करवाया गया. वहीं, पुलिस थाना सुंदरनगर ने अस्पताल में महिला के बयान दर्ज कर विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है.

मिली जानकारी के अनुसार पीड़िता महिला ने बताया कि वह सुबह के समय अपनी बच्ची को लेकर स्कूल में जा रही थी कि अचानक पीछे से एक महिला ने उसके ऊपर हमला कर दिया और उसका पर्स, एटीएम, मोबाइल और पैसे भी छीन लिए. हमले से महिला के सिर, बाजू, टांग में शरीर के अन्य विभिन्न भागों में गंभीर चोटें आई हैं.

पीड़िता के परिजनों और अन्य स्थानीय लोगों ने प्रशासन पर आरोप लगाया है कि दिनदहाड़े सरेआम इस तरह की घटनाओं को अंजाम दिया जा रहा है. इस तरीके की घटनाओं से महिलाएं सुरक्षित नहीं हैं. परिजनों ने पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े करते हुए कहा कि घटना की सूचना मिलने के बाद भी करीब एक घंटे तक पुलिस बाद घटनास्थल पर नहीं पहुंची.

डीएसपी सुंदरनगर गुरबचन सिंह ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि दोनों पक्षों के बयान के आधार पर क्रॉस मामला दर्ज किया गया है और जांच शुरू कर दी गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details